अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान नागरिकों का हंगामा, टिकारी थाना के समीप आक्रोशित नागरिकों ने दिया धरना
1 min read
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान हंगामा करते नागरिक
टिकारी(अनुपम सिन्हा)। शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर शनिवार को टिकारी बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई पर स्थानीय लोगो ने जमकर हंगामा किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार टिकारी एसडीओ, कार्यपालक पदाधिकारी, सीओ व एएसपी सह थानाध्यक्ष द्वारा टास्क फोर्स की मदद से जेसीबी लगा अतिक्रमण हटाया जा रहा था। बाजार क्षेत्र के टिकारी थाना से लेकर राज स्कूल तक अतिक्रमण हटाया गया और टीम पुनः टिकारी थाना से दुर्गा स्थान की ओर अतिक्रमण हटाने के लिए बढ़ी। टीम जैसे ही महावीर स्थान के समीप व्यवसायी व भाजपा नेता रूपेश कुमार वर्मा के प्रतिष्ठान पर लगे छज्जा व प्लेटफार्म को हटाने लगी तो श्री वर्मा ने विरोध किया व अपनी भूमि पर निर्माण की बात कही। जिसके बाद अधिकारियों व आमजन में बहस हुई। एएसपी के अंगरक्षक ने जबरन रूपेश वर्मा को हटाया जिसके बाद आक्रोशित आम जनता ने पदाधिकारियों व नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू किया। आमजन के आक्रोश के बाद अतिक्रमण हटाने वाली टीम वापस लौट गई। आक्रोशित लोगों ने टिकारी थाना के समीप धरना पर बैठ अंगरंक्षक को बरखास्त कराने की माँग की। मामला तूल पकड़ता देख टिकारी थाना की पुलिस द्वारा एहतियातन अन्य थाना की पुलिस बल को बुलाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही टिकारी एसडीएम करिश्मा, डीएसपी नागेंद्र सिंह पहुंच मामले की जानकारी ले रहे है।