टीवी चैनल व ओटीटी पर दिखाई जाएगी धारावाहिक “तफ्तीश”, नि:शुल्क ऑडिशन में भाग लेकर दिखाएं अपनी प्रतिभा : विकास कुमार
1 min read
गया(कुमुद रंजन)। ”मंजरी आर्ट” और “आरएनवी इंटरटेनमेंट प्राईवेट लिमिटेड” के बैनर तले तफ़्तीश नाम से टीवी व ओटीटी के लिए सीरियल का निर्माण किया जा रहा है। मगध के कलाकारों को प्रोत्साहन और अवसर देने के लिए गया शहर में दो दिवसीय ऑडिशन का आयोजन 09 व 10 जनवरी को स्वराजपुरी रोड में स्थित एरिना एनिमेशन संस्थान में किया गया है।
कंट्रक्शन कंपनी तेज टावर के प्रोपराइटर विकास कुमार ने बताया कि यह ऑडिशन निःशुल्क है। टीवी व ओटीटी प्लेटफोर्म के लिए निर्माणधीन इस सीरियल के निर्देशक डॉ. धर्मवीर भारती ने बताया कि यह सीरियल समाज की उन सच्ची अपराधी घटनाओं पर आधारित है, जिसमें समाज, पुलिस व कानून घटनाओं के रहस्यों को सुलझाने में वक्त व दावपेंच लगाता है। इस सीरियल के प्रोड्यूशर राकेश भारद्वाज ने बताया कि इस सीरीज़ में कई कहानियां है, जिसमें काफ़ी किरदार है. छोटे बड़े किरदारों को निभाने के लिए अधिक संख्या में कलाकारों की आवश्यकता होगी। सीरीज़ निर्देशक निर्भय चौधरी ने बताया कि इस सीरीज में गया शहर व उसके आसपास क्षेत्र के कलाकारों को अवसर दिया जायेगा। ऑडिशन पार्टनर एरिना एनिमेशन गया सेंटर के सीईओ नीलेश गुप्ता ने बताया कि गया शहर के कलाकारों को टीवी सीरियल में काम मिलना बहुत ही उम्मीद कार्य है। इस सीरीज़ के प्रोड्यूसर विक्रम शोरी, जय शंकर त्रिपाठी, राकेश भारद्वाज, डायरेक्टर धर्मवीर भारती क्रिएटिव हेड पवित्रा पांडा, डीओपी रूद्र सीके, वीएफएक्स अरुणोदय, कास्टिंग मैनेज़र और ऑडिशन कोर्डिनेटर संकेत सिंह है।