एडमिट कार्ड नहीं मिलने के कारण छात्राएं हुई परीक्षा से वंचित, आक्रोशित छात्राओं ने किया जीटी रोड जाम
1 min read
जीटी रोड को जाम करती आक्रोशित छात्राएं
शेरघाटी(प्रदीप भारद्वाज)। कॉलेज प्रबंधन द्वारा एडमिट कार्ड नहीं उपलब्ध कराए जाने के कारण परीक्षा से वंचित छात्राओं द्वारा जीटी रोड पर जमकर प्रदर्शन किया गया। छात्राओं के प्रदर्शन व हंगामे के कारण जीटी रोड पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय शंकर राय महिला कॉलेज की छात्राओं को कॉलेज प्रबंधन द्वारा एडमिट कार्ड उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण आज से शुरु हुए स्नातक प्रथम पार्ट की परीक्षा में उन्हें हिस्सा नहीं लेने दिया गया। इससे नाराज छात्राओं ने जीटी रोड को जाम कर दिया। छात्राओं का आरोप था कि पिछले दो दिनों से वे एडमिट कार्ड प्रबंधन से मांग रही हैं, लेकिन उन्हें एग्जाम के दिन तक कार्ड नहीं दिया गया। इसके कारण उन्हें परीक्षा से वंचित होना पड़ा। छात्राएं जब जमकर बवाल करने लगीं तो स्थानीय पुलिस और महिला पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गईं। वहां मामला बिगड़ता देख कॉलेज के डायरेक्टर मुकेश कुमार फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित छात्राओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्राएं नहीं मानी और अंतत: शेरघाटी थाना में जाकर कॉलेज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया। जानकारी हो कि पिछले साल भी इस कॉलेज की इंटरमीडिएट की छात्राओं ने एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर हाइवे जाम कर दिया था और एफआईआर भी दर्ज कराया था।