समाज के उत्थान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले समाजसेवी मुक्तदा खान से पूर्व विधान पार्षद डॉ उपेंद्र प्रसाद ने की मुलाकात
1 min read
इमामगंज( शिवनंदन प्रसाद)। विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान औरंगाबाद के लोकसभा पूर्व प्रत्याशी सह प्रकाशक समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व विधान पार्षद डॉ उपेंद्र प्रसाद ने सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता कमाल खान शिवा के पैतृक आवास पर पहुंच कर पिता मुक्तदा खान से मुलाकात कर हाल चाल जाना। उन्होंने बताया कि मुक्तदा खान ने समाज के उत्थान के लिए बड़ी-बड़ी कुर्बानियां दी हैं। खासकर शिक्षा के विकास के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाया है। उन्होंने कहा कि जब मैगरा, करासन क्षेत्र में विद्यालय नहीं हुआ करता था। तब इन्होंने विद्यालय बनाने के लिए सरकार को जमीन दान में दिया था, इन्ही की जमीन पर मध्य विद्यालय, करासन स्थित है। जानकारी हो कि गुलाम मुक्तदा खान पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय उपेद्र नाथ वर्मा के करीबी मित्र थे।
606 total views, 2 views today