Execlusive : 130 वाहनों को उत्पाद विभाग करेगा नीलाम, दूसरी ओर उत्पाद विभाग कार्यालय में रखे कई वाहन तो नीलामी लायक भी नहीं रहे
1 min read
रिपोर्ट/ विशाल वर्मा
गया। गया जिले के विभिन्न थानों में शराब के मामलों में पकड़ाये वाहनों की नीलामी की जायेगी। इस संबंध में उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि 130 वाहनों की नीलामी अगले 26 फरवरी को होनी है।
मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के सुसंगत प्रावधानों के तहत आम नीलामी 26 फरवरी को जिला समाहरणालय सभाकक्ष गया में पूर्वाहन 11 बजे से की जाएगी। इन्होंने बताया कि इसकी सूची चिपकायी गई है, जिसमें मूल्यांकन राशि और अग्रतर जमा करने की राशि को दर्शाया गया है। वहीं दूसरी ओर बता दें कि देखरेख के अभाव में कई वाहन अब नीलामी के लायक भी नहीं रह गए हैं। समय बीतने के साथ जर्जर होते जा रहे वाहन और भी बुरी स्थिति में आ गए हैं।
यही स्थिति रही तो एक दिन ऐसे वाहन कबाड़ के लायक ही रह जाएगें। इस स्थिति के बीच नुकसान सरकार के राजस्व का ही होना है। चूंकि बेहतर तरीके से इन वाहनों को रखा जाता तो इनका नीलामी मूल्य अधिकाधिक प्राप्त हो सकता था। किन्तु पकड़ाए वाहनों को सुरक्षित तरीके से रखने की कोई व्यवस्था ही नहीं है। यह स्थिति गया जिले के अधिकांश थानों में भी व्याप्त है, जहां वाहन बेकार हो रहे। इस स्थिति में यदि ऐसे वाहन नीलामी की प्रक्रिया में आते हैं तो उसे कौन खरीदेगा।
12,375 total views, 2 views today