रंगदारी को लेकर ठेकेदार को गोली मारने वाले कुख्यात सामू यादव के घर पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
1 min read
रिपोर्ट/विशाल वर्मा
गया। रामपुर थाना क्षेत्र के एपी कॉलोनी में ठेकेदार को गोली मारकर गंभीर रूप घायल कर देने वाले कुख्यात सामू यादव के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है। उसके फरार होने की स्थिति में यह कार्रवाई पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की। पुलिस की टीम ढोल वाले को भी लेकर पहुंची थी। ताकि मुहल्ले वालों और घर के लोगों को इस्तेहार के संबंध में खबर हो सके। जानकारी के अनुसार सोमवार को सामू यादव के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया।
पुलिस ने उसे हाजिर होने का अल्टीमेटम दिया है। इस संबंध में बता दें कि पांच दिन पहले पांच लाख की रंगदारी की मांग को लेकर सामू यादव ने गेवालबिगहा के रहने वाले ठेकेदार संजीव कुमार को गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया था। अभी उसका इलाज़ पटना में चल रहा है। ठेकेदार की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। जड़ी-बूटी के प्रसिद्ध कन्हाई साव के बेटे अभिषेक कुमार उर्फ राजा की 32 सौ स्क्वायर फीट की उक्त जमीन थी, जिसपर ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जमीन मालिक अभिषेक उर्फ राजा के नहीं पहुंचने की स्थिति में सामू यादव ठेकेदार से ही पांच लाख रूपए रंगदारी की मांग कर रहा था। रंगदारी के रूपए नहीं मिले तो बीते बुधवार को ठेकेदार को दो गोली गर्दन के पास मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। पटना में इलाज चल रहा है। घटना के बाद से कुख्यात सामू यादव अभी तक अंदरग्राउडं है और रामपुर थाना की पुलिस की पकड़ से बाहर है।
12,769 total views, 2 views today