किसान बिल वापसी तक जारी रहेगा आंदोलन : विजय कुमार मिट्ठू
1 min read
प्रदर्शन करते कांग्रेसी कार्यकर्ता
गया(कुमुद रंजन)। सम्पूर्ण देश में विभिन्न किसान संगठनों के आह्वान पर चल रहे किसान आंदोलन के आज 91 वें दिन राष्ट्रव्यापी पगड़ी संभाल दिवस कार्यक्रम के तहत गया में कांग्रेस पार्टी के नेताओ, कार्यकर्ताओं ने स्थानीय चौक पर पगड़ी बांध कर किसान विरोधी कानून को वापस कराने हेतु प्रदर्शन किया। इस अवसर पर उपस्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, बाबूलाल प्रसाद सिंह, अशोक सिंह, दामोदर गोस्वामी, राम प्रमोद सिंह, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह, प्रशांत कुमार उर्फ गणेश, अशरफ इमाम, सुरेन्द्र मांझी,मो शफी आलम, विनोद बनारसी,मो सरवर खान, अमित कुमार आदि ने कहा किसान आंदोलन में जान डालने, और धारदार बनाने हेतु जिस प्रकार अंग्रेजी हुकूमत के समय किसान आंदोलन में शहीद भगत सिंह के चाचा अजीत सिंह, एवम् स्वामी सहजानंद सरस्वती ने * पगड़ी संभाल ओ ए जहां कार्यक्रम का लहर चला कर ब्रिटिश सरकार की दांते खट्टे कर दी थी, उसी का अनुसरण करते हुए देश के किसानों ने पूरे देश में आज राष्ट्रव्यापी पगड़ी संभाल दिवस कार्यक्रम आयोजित किया है, जिसे कांग्रेस पार्टी समर्थन करते हुए कदम से कदम मिला कर चल रही है। नेताओ ने कहा की कांग्रेस पार्टी संसद से सड़क तक किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए, भारत बंद, राष्ट्रव्यापी चक्का जाम, रेल जाम सहित सभी आंदोलनात्मक कार्यक्रम में साथ दे रही है, और आगे भी 26 फरवरी को * दमन विरोधी * दिवस का भी समर्थन करेगी।
13,499 total views, 2 views today