Bankebajar : पिकअप वाहन से 45 बोरा महुआ बरामद
1 min read
शेरघाटी(राहुल राज गुप्ता)। बांकेबाजार थाना क्षेत्र के बरहेता गांव से एक पिकअप से 45 बोरा महुआ बरामद किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बांके बाजार की पुलिस ने अपने दल बल के साथ पिकअप को बरामद कर थाने ले आई है।

चालक और खलासी मौके पर भागने में सफल रहे हैं थाना अध्यक्ष कुमार सौरव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार बरहेता गांव से एक पिकअप पर महुआ की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही बांके बाजार की पुलिस ने अपने दल बल के साथ पिकअप को बरामद कर थाने ले आई है। एवं चालक और खलासी मौके पर भागने में सफल रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिकअप पर 45 बोरा महुआ बरामद किया गया है।
11,146 total views, 2 views today