Imamganj : निजी विद्यालय ने लॉक डाउन अवधि की फीस मांगी तो अभिभावकों ने किया हंगामा
1 min read
हंगामा करते अभिभावकों को समझाते बीडीओ
इमामगंज(शिवनंदन प्रसाद)। प्रखंड मुख्याल स्थित एमएस मेमोरियल अकादमी स्कूल के द्वारा लॉक डाउन के अवधी का फिस वसूली को लेकर मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल पर पहुंचकर स्कूल प्रबंधक से बातचीत करते हुए हंगामा किया। अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधक से लॉक डाउन की अवधी के दौरान बंद रहे स्कूल का पूरा फीस माफ करने की मांग कर रहे थे। वहीं अभिभावकों ने कहा कि, हम सभी इस महामारी के चलते आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं। लेकिन स्कूल प्रबंधक के द्वारा स्कूल फीस नहीं माफ किया गया है। लेकिन स्कूल की ओर से लॉकडाउन के दौरान का पूरे महीने की फीस मे 70 प्रतिशत जमा कराने की बात भी कही जा रही है। उन्होंने कहा कि स्कूल द्वारा अनिवार्य परीक्षा करवाई जा रही है। लेकिन इस परीक्षा में बैठने के पहले फीस जमा करने बाद ही इजाजत दी गई है। जिसके कारण मानसिक दबाव में बच्चे नहीं पढ़ पा रहे और न ही कुछ कर पा रहे हैं। ऐसे में स्कूल के प्रबंधक द्वारा उनके फीस को सरकार माफ करें। वही स्कूल में हंगामा की सूचना पर इमामगंज प्रखंड बीडीयो जय किशन कुमार ने पहुंच कर अभिभावकों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। उन्होंने स्कूल के निर्देशक से बात करने के बाद अभिभावकों से कहां की बुधवार को 10:30 बजे से स्कूल के प्रबंधक के द्वारा एक आप सबों के साथ बैठक बुलाई गई है। इसमें फीस माफ करने सहित अन्य मांगो पर आप सबों के साथ निर्णय लेंगे। अगर बैठक बाद भी इससे भी आपकी संतुष्ट नहीं होती है तो आप लोग रिटर्न में हमें लिख कर देंगे इसके बाद आगे की कार्रवाई किया जाएगा। बता दें कि, देश में कोरोना वायरस की दस्तक देने के साथ ही मार्च के महीने में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था। लॉकडाउन घोषित होने के पहले से ही सरकार ने एहतियातन स्कूल-कॉलेज बंद करने की घोषणा कर दी थी, ताकि बच्चों को संक्रमण के घेरे में आने से रोका जा सके। लेकिन समय के साथ बीमारी फैलती गई। हालांकि धीरे-धीरे स्थितियां समान होने लगा और लॉकडाउन के बाद, अनलॉक भी शुरू हो गया और जो 6 क्लास से लेकर 11 से आगे तक के छात्रों के लिए सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों खोल दिए गए हैं, कारखाने और दुकान आदि चीजें खोल दी गई। लेकिन क्लास 1 से लेकर 5 तक के विद्यालय अभी भी बंद है। वही इस संबंध में एमएस मेमोरियल अकादमी स्कूल के निर्देशक एमडी के के खाने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मंगलवार को कुछ अभिभावकों के द्वारा उनके विद्यालय के समक्ष गांधी मैदान में एकत्रित होकर विद्यालय का कार्य बाधित किया गया। विद्यालय के कार्यालय के दरवा के द्वारा पूछे जाने पर अभिभावकों ने अभद्र व्यवहार किया है। तत्पश्चात उन अभिभावकों को कार्यालय में बुलाकर निर्देशक ने लोगों से वार्ता के दौरान कुछ अभिभावकों ने शुल्क माफ की मांग की जो असंभव है। वहीं उन्होंने बताया कि शुल्क संबंधी किसी भी प्रकार का सरकारी दिशा निर्देश की अवहेलना नहीं की जा रही है। बल्कि विद्यालय में कोविड के कारण उत्पन्न परिस्थिति के मद्देनजर शुल्क में विशेष छूट पुर्व में ही दे रखा है जो कुछ कक्षाओं में 70 प्रतिशत तक है। अतः अभिभावकों आरोप पूर्णतः असत्य एवं निराधार है। उन्होंने बताया कि इस वार्ता के दौरान प्रखंड बीडीयो जय किशन कुमार व्यवस्थित थें। बीडीयो के मौजूदगी के दौरान अभिभावकों बात करते हैं उन्हें अवगत कराया गया की कल दिनांक 24-2-21 दिन बुधवार को प्रातः 10:30 बजे से अभिभावकों की एक बैठक आयोजित की गई इसमें ही संबंधित है वह लोग के साथ चर्चा करेंगे। इसमें आप सभी अभिभावकों आना अनिवार्य है
11,056 total views, 2 views today