स्वर्गीय सरफ़राज़ क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में ब्रेव क्लब शेरघाटी ने केजी क्लब बार को हराया
1 min readशेरघाटी(राहुल राज गुप्ता)। शेरघाटी प्रखंड क्षेत्र के बार पंचायत के बार खेल मैदान में खेले जा रहे स्वर्गीय सरफ़राज़ क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार को इस के जी क्लब बार और ब्रेव क्लब शेरघाटी के बीच खेला गया।जिसमे एस के जी क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारीत 14 ओवर में 148 रन का लक्ष्य दिया वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी ब्रेव क्लब शेरघाटी की टीम ने 10 ओवर में ही जीतकर मैच को अपने नाम कर लिए एवम चमचमाती हुई ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।
इस अवसर पर टूर्नामेंट के आयोजक मोहम्मद अफसर ने बताया कि एक महीने से टूर्नामेंट चल रहा था जिसमे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सोनू को दिया गया जिन्होंने 22 रन और 6 विकेट चटकाए।मैच का आंखों देखा हाल कैफ़ी खान और फरदीन सुना रहे थे तो इम्पायर की भूमिका मोहम्मद शारिक और ऐहसान ने किया और स्कोरर का कार्य मोहम्मद प्रिंस ने किया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार प्रसून, पूर्व मुखिया राकेश कुमार यादव, अरुण कुमार, अम्बर सिंह, गुगुन सिंह, अरविंद, अनूप, सफीक, कलीम, मो कय्यूम, शाहनवाज़, कारू चौधरी, इकरार खान, सहरयार अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे।
13,680 total views, 2 views today