मोकामा में बहाली के दौरान गया के युवक की मौत
1 min read
गया। गया जिला के खिजरसराय थाना अंतर्गत खजूर निवासी 22 वर्षीय निवास कुमार की मोकामा में आयोजित सीआरपीएफ की दौड़ परीक्षा के दौरान हुई मौत के विरोध में गुरुवार को आक्रोशित नागरिकों ने बिहार मांगे रोजगार संस्था के बैनर तले मानपुर में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। संस्था के संयोजक रंजय कुमार ने बताया कि निवास कुमार 16 अगस्त को मोकामा में आयोजित सीआरपीएफ के दौड़ में हिस्सा लेने गया था। दौड़ उत्पन्न करने के बाद वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। लेकिन वहां पर मौजूद CRPF के किसी भी अधिकारी ने बेहोश गिरे हुए निवास की सुध नहीं ली। काफी देर के बाद सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बेहोश श्रीनिवास को चिकित्सा के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। सड़क जाम कर रहे आंदोलनकारी मृतक श्रीनिवास के परिजनों को ₹2500000 मुआवजा देने की मांग पर अड़े थे। मौके पर मृतक के भाई रोहित कुमार, भोला कुमार, बिहार मांगे रोज़गार की तरफ से रंजय सिंह, गया जिला अध्यक्ष – सागर सिंह, नितिन कुमार, अभिनव सिंह, संजीव यादव, सपन कुमार व अन्य साथी मौजूद थे।

मौके पर मुफसिल थाना पहुंची और जाम हटाने की मांग करती रही लेकिन टीम अंचल अधिकारी को धरना स्थल पर बुलाने की मांग पर अड़ी रही। SRPF की टीम भी मौके पर पहुंच गई। करीब 10 बजे अंचल अधिकारी ने मुआवजा के लिए अनुशंसा का आश्वासन दिया। तब जाकर आक्रोशित नागरिकों ने राम को समाप्त किया।