‘झूठ बोल रही दीप्ति, नहीं दी कोई चेतावनी…’ इंग्लैंड की कप्तान ने फिर दी विवाद को हवा
[ad_1]
हाइलाइट्स
दीप्ति शर्मा ने बताया कि इंग्लैंड की अंतिम बल्लेबाज डीन (47) को रन आउट किया.
वह गेंदबाजी छोर पर गेंद फेंके जाने से पहले ही क्रीज छोड़कर काफी आगे निकल गईं थी.
भारत ने शनिवार को इंग्लैंड को 16 रन से हराकर सीरीज में क्लीनस्वीप किया था.
नयी दिल्ली: दीप्ति शर्मा का इंग्लैंड की बल्लेबाज चार्ली डीन को रनआउट करने का मामला अभी शांत होता नहीं दिख रहा है. एक नया विवाद जुड़ रहा है, इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने भारत के साथ अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में दीप्ति शर्मा के गेंदबाजी छोर पर चार्ली डीन को रनआउट करने से पहले उन्हें चेतावनी देने की बात को लेकर भारतीय महिला टीम और दीप्ति पर ‘झूठ बोलने’ का आरोप मढ़ दिया है.
आलराउंडर दीप्ति शर्मा ने बताया कि इंग्लैंड की अंतिम बल्लेबाज डीन (47) को रन आउट किया, क्योंकि वह गेंदबाजी छोर पर गेंद फेंके जाने से पहले ही क्रीज छोड़कर काफी आगे निकल गईं थी. बता दें कि भारत ने शनिवार को इंग्लैंड को 16 रन से हराकर सीरीज में क्लीनस्वीप किया था.
डीन को इस तरह से आउट किए जाने को लेकर इंग्लैंड की टीम नाखुश थी और इसके बाद ‘खेल भावना’ को लेकर बहस शुरू हो गई. स्वदेश लौटने के बाद दीप्ति ने सोमवार को खुलासा किया कि चार्ली डीन को रन आउट किए जाने से पहले क्रीज से बाहर निकलने को लेकर कई बार आगाह किया गया था. नाइट ने हालांकि कई ट्वीट करके दीप्ति के दावे को खारिज किया है.
इंग्लैंड की कप्तान ने भारतीय महिला टीम पर रनआउट मामले में झूठ बोलने का आरोप लगाया है.
बता दें कि इस मामले में दुनियाभर में एक नई बहस शुरू हो गई है, जो थमने का नाम नहीं ले रही है. इस मामले को मांकडिंग से जोड़ा जा रहा है. सोशल मीडिया पर लगातार बहस चल रही है.
नाइट ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मैच खत्म हो चुका है. चार्ली को वैध तरीके से आउट किया गया. भारत मैच और श्रृंखला जीतने का हकदार था लेकिन कोई चेतावनी नहीं दी गई.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसे देने की कोई जरूरत नहीं थी, इससे आउट होना कम वैध नहीं हो जाता. लेकिन अगर वे रन आउट करने के फैसले के साथ सहज हैं तो फिर भारत को चेतावनी के बारे में झूठ बोलकर इसे सही ठहराने की जरूरत महसूस नहीं होनी चाहिए.’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Deepti Sharma, Harmanpreet kaur, Indian women cricketer
FIRST PUBLISHED : September 26, 2022, 21:53 IST
[ad_2]
Source link