खेल कूद

‘झूठ बोल रही दीप्ति, नहीं दी कोई चेतावनी…’ इंग्लैंड की कप्तान ने फिर दी विवाद को हवा

[ad_1]

हाइलाइट्स

दीप्ति शर्मा ने बताया कि इंग्लैंड की अंतिम बल्लेबाज डीन (47) को रन आउट किया.
वह गेंदबाजी छोर पर गेंद फेंके जाने से पहले ही क्रीज छोड़कर काफी आगे निकल गईं थी.
भारत ने शनिवार को इंग्लैंड को 16 रन से हराकर सीरीज में क्लीनस्वीप किया था.

नयी दिल्ली: दीप्ति शर्मा का इंग्लैंड की बल्लेबाज चार्ली डीन को रनआउट करने का मामला अभी शांत होता नहीं दिख रहा है. एक नया विवाद जुड़ रहा है, इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने भारत के साथ अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में दीप्ति शर्मा के गेंदबाजी छोर पर चार्ली डीन को रनआउट करने से पहले उन्हें चेतावनी देने की बात को लेकर भारतीय महिला टीम और दीप्ति पर ‘झूठ बोलने’ का आरोप मढ़ दिया है.

आलराउंडर दीप्ति शर्मा ने बताया कि इंग्लैंड की अंतिम बल्लेबाज डीन (47) को रन आउट किया, क्योंकि वह गेंदबाजी छोर पर गेंद फेंके जाने से पहले ही क्रीज छोड़कर काफी आगे निकल गईं थी. बता दें कि भारत ने शनिवार को इंग्लैंड को 16 रन से हराकर सीरीज में क्लीनस्वीप किया था.

ये भी पढ़ें…  टीम इंडिया में बड़े बदलाव, पंड्या-हुडा बाहर, इन दो खिलाड़ियों की एंट्री, आखिर माजरा क्या है?

 ये भी पढ़ें… T20 World Cup: ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक, किसे प्लेइंग XI में चुनेंगे? जानें रोहित शर्मा का जवाब

डीन को इस तरह से आउट किए जाने को लेकर इंग्लैंड की टीम नाखुश थी और इसके बाद ‘खेल भावना’ को लेकर बहस शुरू हो गई. स्वदेश लौटने के बाद दीप्ति ने सोमवार को खुलासा किया कि चार्ली डीन को रन आउट किए जाने से पहले क्रीज से बाहर निकलने को लेकर कई बार आगाह किया गया था. नाइट ने हालांकि कई ट्वीट करके दीप्ति के दावे को खारिज किया है.

England captain Heather Knight, Deepti Sharma, warning of runout is wrong, India women cricket, harmanpreet kaur

इंग्लैंड की कप्तान ने भारतीय महिला टीम पर रनआउट मामले में झूठ बोलने का आरोप लगाया है.

बता दें कि इस मामले में दुनियाभर में एक नई बहस शुरू हो गई है, जो थमने का नाम नहीं ले रही है. इस मामले को मांकडिंग से जोड़ा जा रहा है. सोशल मीडिया पर लगातार बहस चल रही है.

नाइट ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मैच खत्म हो चुका है. चार्ली को वैध तरीके से आउट किया गया. भारत मैच और श्रृंखला जीतने का हकदार था लेकिन कोई चेतावनी नहीं दी गई.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसे देने की कोई जरूरत नहीं थी, इससे आउट होना कम वैध नहीं हो जाता. लेकिन अगर वे रन आउट करने के फैसले के साथ सहज हैं तो फिर भारत को चेतावनी के बारे में झूठ बोलकर इसे सही ठहराने की जरूरत महसूस नहीं होनी चाहिए.’’

Tags: Deepti Sharma, Harmanpreet kaur, Indian women cricketer

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button