इंग्लैंड को क्लीनस्वीप करने के बाद भारतीय क्रिकेटर के साथ लंदन के होटल में लूटपाट, कैश-ज्वेलरी गायब
[ad_1]
हाइलाइट्स
तानिया भाटिया ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) को टैग करते हुए जल्द करवाई की मांग की है.
उन्होंने कहाकि ईसीबी के पसंदीदा होटल में सुरक्षा को लेकर लापरवाही हैरान करने वाली है.
ईसीबी ने अभी तक इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है.
नई दिल्ली: भारत की विकेटकीपर बल्लेबाज तानिया भाटिया ने सोमवार को सोशल मीडिया पर सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि मैरियट होटल लंदन मैडा वेले में रहने के दौरान उनके साथ लूटपाट की गई. भाटिया ने ट्विटर पर लिखा, “मैरियट होटल लंदन मैडा वेले प्रबंधन में हैरान और निराश हैं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य नाते मैडा होटल में रुके थे, इस दौरान कोई मेरे कमरे में घुसा और नकदी, कार्ड, घड़ियां और आभूषण के साथ मेरा बैग चुरा ले गया. यहां इतनी असुरक्षा है.
उन्हाेंने अपने साथ हुई घटना के बारे में जानकारी दी है और ईसीबी से कार्रवाई की मांग की है.
उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) को टैग करते हुए लिखा कि इस मामले की जल्द से जल्द जांच करवाई जाए और मामले का हल निकाला जाए. ईसीबी के पसंदीदा होटल में सुरक्षा को लेकर ऐसी लापरवाही हैरान करने वाली है. उम्मीद है कि वे मामले का संज्ञान लेंगे. ईसीबी ने अभी तक इस पर कोई बयान जारी नहीं किया है.
सूर्यकुमार यादव मैच से एक दिन पहले पत्नी के साथ बिताना पसंद करते हैं वक्त, ऐसी है लव स्टोरी…
भारत ने 10 से 24 सितंबर तक इंग्लैंड में 3 T20I और इतने ही ODI खेले थे. तानिया भाटिया इंग्लैंड में भारत की टी20 और वनडे टीम का हिस्सा हैं. बता दें कि भारत ने शनिवार को लॉर्ड्स में खेले गए अंतिम एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड को हराकर एकदिवसीय श्रृंखला 3-0 से जीत ली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BCCI, Ecb, Indian women cricketer
FIRST PUBLISHED : September 26, 2022, 19:34 IST
[ad_2]
Source link