HBD Brendon Mccullum: आईपीएल में पहला शतक जड़ने से लेकर कोचिंग का सफर है शानदार, जानें दिलचस्प बातें
[ad_1]
हाइलाइट्स
मैकुलम ने 2019 में लिया था सभी क्रिकेट के फॉर्मेट से संन्यास
बतौर कोच जीता चुके है त्रिनबागो नाईट राइडर्स को ट्रॉफी
सबसे पहला आईपीएल शतक मैकुलम के बल्ले से निकला था
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और बेहद घातक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम (Brendon Mccullum) आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 19 शतक लगाने वाले इस बेहतरीन बल्लेबाज ने अगस्त 2019 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था. संन्यास के बाद उन्होंने कोचिंग का रास्ता चुना और सिर्फ 10 दिन बाद ही वह त्रिनबागो नाईट राइडर्स फ्रैंचाइजी के मुख्य कोच बन गए.
मैकुलम इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड टेस्ट टीम के कोच नियुक्त हुए थे. मैकुलम ने कप्तान बेन स्टोक्स के साथ मिलकर क्रिकेट की आक्रामक शैली बैजबॉल को अपनाकर टेस्ट के प्रति इंग्लैंड का दृष्टिकोण बदला. उनके बैटिंग परफॉमेंस की बात करे तो उन्होंने 176 टेस्ट इनिंग, 260 वनडे इनिंग और 71 टी20 इनिंग्स में क्रमश: 6453, 6083 और 2140 रन बनाए हैं. मैकुलम पहले खिलाड़ी थे, जिन्होंने आईपीएल (Indian Premier League) में शतक जड़ा था. मैकुलम का कोचिंग कार्यकाल बेहतरीन रहा है और वह कई टीमों के साथ जुड़ चुके हैं.
सीपीएल 2019 (Caribbean Premier League)
2019 में ब्रैंडन मैकुलम कैरिबियन प्रीमियर लीग में त्रिनबागो नाईट राइडर्स के कोच थे. टीम ने एलिमिनेटर में 2 मुकाबले जीते, लेकिन दूसरा क्वालीफायर जीतने में नाकामयाब रहे. गत चैंपियन ने सीजन में तीसरा स्थान प्राप्त किया था.
सीपीएल 2020 (Caribbean Premier League)
ब्रैंडन मैकुलम की कोचिंग में त्रिनबागो नाईट राइडर्स ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया और सैंट लूसिया किंग्स को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. वे सीपीएल 2020 के विजेता के रूप में उभरे.
आईपीएल 2020 (Indian Premier League)
मैकुलम ने बतौर कोच आईपीएल में डेब्यू किया. वह डेब्यू में कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच बने और अपनी टीम को पांचवे स्थान तक ही पहुंचा सके. इस साल केकेआर (KKR) खराब नेट रन रेट के कारण प्लेऑफ से बाहर हो गया था.
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहली बार त्रिवेंद्रम में भिड़ंत, जानें यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड
आईपीएल 2021(Indian Premier League)
अगले ही सीजन में मैकुलम की टीम केकेआर ने शानदार प्रदर्शन किया था और फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे, लेकिन मैकुलम का सपना चकनाचूर हो गया क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 27 रनों से इस मुकाबले को जीत लिया था.
आईपीएल 2022 (Indian Premier League)
कोलकाता के लिए आईपीएल 2022 का अभियान निराशाजनक रहा. वे सीजन में 14 मैचों में मात्र 6 जीत हासिल करने में ही कामयाब हुए. मैकुलम ने इस हार के बाद पद छोड़ दिया और मई 2022 में इंग्लैंड टेस्ट टीम के मुख्य कोच बने.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Brendon McCullum, England Cricket, New Zealand cricket, On This Day
FIRST PUBLISHED : September 27, 2022, 11:10 IST
[ad_2]
Source link