दक्षिण अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज कल से, टेम्बा बावुमा ने बताया, भारत के खिलाफ क्या है सबसे बड़ी चुनौती?
[ad_1]
हाइलाइट्स
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने तीन मैचों की टी20 श्रृंखला को अहम बताया.
टेम्बा ने कहा सबसे बड़ी चुनौती शुरुआती ओवरों में स्विंग होती तेज गेंदों का सामना करना होगी.
बावुमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 2-1 से जीतने पर भारतीय टीम की तारीफ की.
तिरुवनंतपुरम. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने भारत के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 श्रृंखला से पहले कहा कि उनकी टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती पारी के शुरुआती ओवरों में स्विंग होती तेज गेंदों का सामना करने की होगी. बावुमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में हार का सामना करने के बाद तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला को 2-1 से जीतने पर भारतीय टीम की तारीफ की.
ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप से पहले यह श्रृंखला दोनों देशों के लिए काफी अहम है. बावुमा ने श्रृंखला की शुरुआत की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘भारत में नयी गेंद के गेंदबाजों का सामना करना चुनौतीपूर्ण होगा. वे गेंद को काफी अधिक स्विंग करते हैं. हम दक्षिण अफ्रीका में जिन परिस्थितियों के आदी हैं, यहां भारतीय गेंदबाज उससे ज्यादा गेंद को स्विंग कराते हैं.’’
जसप्रीत और भुवनेश्वर ने लुटाए 79 रन, हर्षल बुरी से तरह से फेल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालांकि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके. तीसरे टी20 मैच में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने सात ओवर में 79 रन लुटाये. इस श्रृंखला में आखिरी ओवरों के विशेषज्ञ हर्षल पटेल बुरी से तरह से विफल रहे. बावुमा ने कहा, ‘‘हमे यहां सफल होने के लिए शुरुआती ओवरों में विकेट गंवाने से बचना होगा. भुवनेश्वर और बुमराह जैसे गेंदबाज नयी गेंद से हमेशा मुश्किल चुनौती पेश करेंगे.’’
ये भी पढ़ें… काउंटी चैंपियनशिप: शुभमन गिल ने ससेक्स के खिलाफ 123 गेंदों में जड़ा शतक, देखें VIDEO
इस श्रृंखला के भुवनेश्वर को विश्राम दिया गया है. ऐसे में तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी बुमराह, उमेश यादव, हर्षल और अर्शदीप सिंह पर होगी. विराट कोहली के लय में आने और रोहित शर्मा की तेज शुरुआत से भारतीय बल्लेबाजी हालांकि मजबूत दिख रही है. बावुमा ने कहा, ‘‘रोहित और विराट बड़े नाम है. उनके साथ भी टीम में कई और अच्छे खिलाड़ी है. आप देख चुके है कि उन्होंने कैसे अपने प्रदर्शन से टीम का आत्मविश्वास बढ़ाया.’’
पिछली सीरीज 2-2 से बराबर रही थी
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने कहा, ‘‘हम भारत के खिलाफ खुलकर खेलेंगे. हम सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. आप उन लोगों से टीम में काफी आत्मविश्वास और ‘एक्स-फैक्टर’ लाने की उम्मीद करते हैं.’’
बावुमा ने पांच मैचों की पिछली श्रृंखला के 2-2 से बराबरी रहने का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘पिछली बार जब हम यहां थे तो हमने चुनौतियों का बहुत अच्छा जवाब दिया था. हम उम्मीद करते हैं कि यह एक प्रतिस्पर्धी और अच्छी श्रृंखला होगी. विश्व कप से पहले यह आखिरी श्रृंखला है. ऐसे में हम टीम की खामियों को दूर करने की कोशिश करेंगे.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Icc T20 world cup, India vs South Africa, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : September 27, 2022, 20:06 IST
[ad_2]
Source link