लाइफ स्टाइल

Fever Meaning: क्या बुखार को बीमारी कहना सही? हकीकत जानकर चौंक जाएंगे

[ad_1]

हाइलाइट्स

नॉर्मल बॉडी टेंपरेचर 98.5 से 98.9 डिग्री फॉरेनहाइट हो सकता है.
बुखार में शरीर का तापमान बढ़ जाता है. यह इंफेक्शन से हो जाता है.

What Is Fever: बुखार बॉडी का वह टेंपरेचर है, जो नॉर्मल से थोड़ा हाई होता है. जब बॉडी टेंपरेचर अधिक होने का मतलब है कि बॉडी में कुछ असामान्य हो रहा है. एक्सरसाइज, गरम मौसम या किसी इम्यूनाइजेशन से बॉडी टेंपरेचर बढ़ सकता है. वैसे बुखार कोई बीमारी नहीं है. यह एक लक्षण है कि शरीर में सभी गतिविधि सामान्य नहीं है. ह किस वजह से हो रहा है इसे पता लगाना व्यक्ति के लिए मुश्किल है. यह बैक्टीरियल या वायरल इंफेक्शन हो सकता है. इसे नापने के लिए थर्मामीटर का प्रयोग किया जाता है. सामान्य बॉडी टेंपरेचर 36.4 डिग्री सेल्सियस या 98.5 डिग्री फॉरेनहाइट होता है. ड्राई स्किन, भूख ना लगना, डायरिया या सिर दर्द बुखार होने के कुछ लक्षण हैं. इस बारे में कुछ जरूरी बातें जान लीजिए.

यह भी पढ़ें- यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन को दूर करने के लिए अपनाएं 4 घरेलू तरीके

क्यों आता है बुखार?
हॉपकिंस मेडिसिन के मुताबिक शरीर का तापमान बढ़ने से हमारे बॉडी के रोगाणु नष्ट होने लगते हैं और इसके साथ ही संक्रमण को बढ़ाने के लिए जीवाणु हावी हो जाते हैं. यही नहीं कुछ ऐसे रसायन भी हमारे शरीर में होते हैं, जो टेंपरेचर को बढ़ाने का काम करते हैं. एक समय बाद हमारा शरीर एटमॉस्फेयर के चलते गर्म हो जाता है. ज्यादा सर्दी लगने पर, लू लगने से हमारा शरीर हीट होने लगता है. ऐसे में भी बुखार आना स्वाभाविक है.

क्यों बढ़ता है शरीर का टेंपरेचर?
हमारे शरीर का तापमान बढ़ने पर इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है और इसके साथ ही शरीर गर्म होने पर बुखार सा फील होता है. यही नहीं प्रतिरोधक क्षमता भी कभी-कभी प्रभावित होती हैं. हालांकि बुखार आना कभी-कभी इम्यून सिस्टम को फायदा भी पहुंचाता है. इसके जरिए हमारे शरीर से बैक्टीरिया वायरस नष्ट हो जाते हैं. बॉडी का टेंपरेचर एक समय पर निर्धारित स्तर से कहीं ऊपर चला जाए तो बुखार आ जाता है. आमतौर पर व्यक्ति का तापमान 98.6 डिग्री फॉरेनहाइट माना जाता है. लेकिन कभी यह डिग्री कम और ज्यादा भी हो जाती है. जिसका अंदाजा हमें नहीं लगता. धूप से आते ही, या ठंडा- गरम पीने के फौरन बाद बॉडी टेंपरेचर नहीं मापना चाहिए.

यह भी पढ़ें- इम्यूनिटी बूस्ट करने में मददगार हैं ये फ्रूट ड्रिंक्स, आप भी करें ट्राई

Tags: Fever, Health, Lifestyle

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button