Ind vs SA T20: फिर चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 से बाहर
[ad_1]
हाइलाइट्स
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिटनेस से जूझ रहे हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में वह खेलने नहीं उतरे.
बीसीसीआई ने बताया, उनको पीठ में दर्द की शिकायत है.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में चोट के बाद टीम में वापसी की थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने वाले इस खिलाड़ी को दोबारा से चोट लग गई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले से ठीक पहले उनको चोटिल होने की खबर बीसीसीआई ने साझा की.
भारतीय टीम के लिए आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले चिंता की बात सामने आई है. पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर वापसी करने वाले टीम के अहम गेंदबाज बुमराह फिर से चोटिल हो गए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में उनके बिना उतरी. मैच के शुरू होने कुछ देर पहले ही बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी दी. बताया गया कि बुमराह प्रैक्टिक से दौरान चोटिल हुए और वह पहले टी20 से बाहर हैं.
? UPDATE ?
Jasprit Bumrah complained of back pain during India’s practice session on Tuesday. The BCCI Medical Team assessed him. He is ruled out of the first #INDvSA T20I.#TeamIndia
— BCCI (@BCCI) September 28, 2022
बुधवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 मैच से पहले बीसीसीआई ने बताया, जसप्रीत बुमराह को मंगलवार के प्रैक्टिस सेशन के दौरान पीठ दर्द की शिकायत थी. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनपर पूरी नजर बनाए हुए. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले से वह बाहर हो चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह ने वापसी की थी लेकिन उनको पहले टी20 में प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था. दूसरे और तीसरे मुकाबले में वह खेलने उतरे थे लेकिन उम्मीद के मुताबिक उनका प्रदर्शन नहीं रहा था. महज दो मुकाबले खेलने के बाद ही अब फिर से वह फिटनेस को लेकर जूझते नजर आ रहे हैं. विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले यह बात परेशान करने वाली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ind vs sa, India vs South Africa, Jasprit Bumrah
FIRST PUBLISHED : September 28, 2022, 18:57 IST
[ad_2]
Source link