खेल कूद

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में संजू सैमसन को मिलेगी जगह, सौरव गांगुली ने किया पक्का

[ad_1]

हाइलाइट्स

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे संजू सैमसन.
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने जताया भरोसा.
टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने से चूक गए थे संजू सैमसन.

नई दिल्ली, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के ठीक बार वनडे सीरीज खेली जानी है. टी20 विश्व कप टीम से बाहर रखे गए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को चयनकर्ताओं ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 टीम में भी जगह नहीं दी थी. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को यह पक्का किया कि वनडे सीरीज में यह खिलाड़ी टीम का हिस्सा होगा.

मीडिया से बात करते हुए गांगुली ने कहा, वह (संजू सैमसन) काफी अच्छा खेल रहे हैं. वह अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं और उन्होंने भारत के लिए खेला है. वह टी20 विश्व कप की टीम में जगह बनाने से चूक गए. मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि वह टीम की योजना का हिस्सा होंगे. मुझे लगता है कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मुकाबलों में भी रहे हैं. वह टीम में होंगे. उन्होंने आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी टीम (राजस्थान रॉयल्स) के लिए काफी अच्छा किया है. वह टीम के कप्तान हैं और उनका खुद का प्रदर्शन भी काफी बढ़िया रहा है.

गांगुली ने त्रिवेंद्रम कहा, मुझे पता है शायद वह त्रिवेंद्रम से हैं. आपको त्रिवेंद्रम से काफी अच्छे खिलाड़ी देखने को मिले हैं. रोहन कुन्नुमल ने पिछले रणजी ट्रॉफी सीजन में तीन शतक बनाया था. देश के इस भाग से भी कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिल रहे हैं. बेसल थंपी भी यहीं से आते हैं, तो केरल में काफी ज्यादा टैलेंट. अब यह सिर्फ फुटबॉल खिलाड़ी देने वाला राज्य नहीं रह गया.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद इतने ही मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. वनडे की टीम का चयन इसी हफ्ते किए जाने की खबर है. टी20 टीम में संजू सैमसन को जगह नहीं दी गई थी. न्यूजीलैंड ए के खिलाफ उनको वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था. संजू की कप्तानी में भारत ए टीम ने 3-0 से जीत दर्ज कर क्लीन स्वीप किया.

Tags: Ind vs sa, India vs South Africa, Sanju Samson, Sourav Ganguly

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button