PAK vs ENG, 5th T20I: मोईन अली ने दिखाया दम, फिर भी इंग्लिश टीम को मिली हार
[ad_1]
हाइलाइट्स
मोईन अली ने दिखाया दम
फिर भी इंग्लिश टीम को मिली हार
पाक टीम ने सीरीज में 3-0 की बढ़त हासिल की
नई दिल्ली. पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan vs England) क्रिकेट टीम के बीच जारी सात मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पांचवां मुकाबला आज लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में मेजबान टीम पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में पांच रनों से जीत मिली. इसके साथ ही ग्रीन टीम ने सीरीज में 3-2 से बढ़त भी हासिल कर ली है. आज के मुकाबले से पहले दोनों टीमें जारी सीरीज में 2-2 के साथ बराबरी पर चल रही थीं.
बात करें आज के मुकाबले के बारे में तो गद्दाफी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम 19 ओवरों में 145 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए सदाबहार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने एक बार फिर जुझारू बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंद में 63 रनों का सर्वाधिक योगदान दिया. इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके एवं तीन छक्के निकले.
यह भी पढ़ें- VIDEO: खालिस्तानी और गद्दार कहने वाले ट्रोलर्स को अर्शदीप सिंह ने ऐसे दिया करारा जवाब
इंग्लिश टीम के लिए आज के मुकाबले में सबसे सफल गेंदबाज तेज गेंदबाज मार्क वुड रहे. उन्होंने टीम के लिए चार ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 20 रन खर्च कर सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. वुड के अलावा डेविड विली और सैम कर्रन ने दो-दो एवं क्रिस वोक्स ने एक सफलता प्राप्त की.
पाक टीम द्वारा दिए गए 146 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 140 रन ही बना सकी. टीम के लिए मध्यक्रम में कप्तान मोईन अली ने 37 गेंदों में 51 रनों की नाबाद जुझारू अर्द्धशतकीय पारी खेली. हालांकि वह भी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से चार छक्के एवं दो चौके निकले.
पाक टीम के लिए पांचवें टी20 मुकाबले में सबसे सफल गेंदबाज हारिस रउफ रहे. उन्होंने टीम के लिए सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की. इसके अलावा मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद और आमेर जमाल ने क्रमशः एक-एक विकेट चटकाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: England cricket team, Moeen ali, Pakistan cricket team, Pakistan vs England
FIRST PUBLISHED : September 29, 2022, 00:03 IST
[ad_2]
Source link