सौरव गांगुली ने केरल सरकार के मादक पदार्थ रोधी अभियान का ‘लोगो’ जारी किया

[ad_1]
हाइलाइट्स
गांगुली ने केरल सरकार के मादक रोधी अभियान का ‘लोगो’ जारी किया
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं सौरभ गांगुली
गांगुली मौजूदा समय में बीसीसीआई अध्यक्ष हैं
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने केरल सरकार के राज्यव्यापी मादक पदार्थ रोधी अभियान का ‘लोगो’ बुधवार को जारी किया. यह अभियान दो अक्टूबर से शुरू होना है. ‘नो टू ड्रग्स’ (नशीले पदार्थों को ना) ‘लोगो’ जारी करने के बाद गांगुली ने कहा कि यह अभियान सिर्फ केरल के लिए ही नहीं, बल्कि देश के हर शहर के लिए बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा, ‘यह इसलिए जरूरी है, क्योंकि बच्चे और युवा सिर्फ राज्य का ही नहीं, बल्कि देश के भविष्य हैं.’
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘उन्हें (बच्चों व युवाओं को) इस बात के लिए जागरूक करने की जरूरत है कि मादक पदार्थ का सेवन लंबे वक्त में उनके साथ क्या कर सकता है. इसके अलावा बच्चों का कामयाबी के सही मार्ग के प्रति मार्गदर्शन करने की भी जरूरत है. मुझे उम्मीद है कि युवा इस अभियान की अहमियत को समझेंगे.’
यह भी पढ़ें- VIDEO: खालिस्तानी और गद्दार कहने वाले ट्रोलर्स को अर्शदीप सिंह ने ऐसे दिया करारा जवाब
केरल के स्थानीय स्वशासन मंत्री एमबी राजेश ने कार्यक्रम में कहा कि मादक पदार्थ के खिलाफ दो अक्टूबर से शुरू होने वाला अभियान निरंतर जारी रहेगा और इसका पहला चरण एक नवंबर को पूरा होगा जब केरल दिवस मनाया जाता है.
केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने मंगलवार को अभियान का विवरण साझा किया था. उन्होंने कहा था कि इसके तहत स्कूलों में विद्यार्थियों और शिक्षकों को जागरूक किया जाएगा और प्रवासी कामगारों को उनकी भाषा में जागरूक किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, Kerala Government, Sourav Ganguly
FIRST PUBLISHED : September 28, 2022, 23:27 IST
[ad_2]
Source link