PFI पर बैन बहुत जरूरी था, इसका विरोध करने वाले ‘भारत विरोधी: इंद्रेश कुमार
[ad_1]
हाइलाइट्स
आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने आरएसएस पर बैन लगाने की मांग करने वालों को मानसिक बीमार बताया.
आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने पीएफआई पर बैन लगाने के फैसले का स्वागत किया.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की.
नई दिल्ली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर प्रतिबंध लगाने के लिए बुधवार को केंद्र की सराहना की और इस कदम का विरोध करने वालों की निंदा करते हुए उन्हें ‘भारत विरोधी’ बताया. कुमार ने आरएसएस पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाले विपक्षी नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें ‘मानसिक रूप से कमज़ोर’ बताया. आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य कुमार ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘पीएफआई पर प्रतिबंध लगाना समय की सबसे बड़ी मांग थी. सरकार ने देश, लोकतंत्र और मानवता की रक्षा के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम उठाया है. इस फैसले को लेकर सरकार की तारीफ करने के लिए शब्द नहीं हैं.’
उन्होंने कहा कि पीएफआई पर प्रतिबंध का विरोध करने वाले सभी लोग ‘भारत विरोधी’ हैं और देश की शांति, सद्भावना और विकास के खिलाफ हैं. कुमार ने कहा कि पीएफआई पर प्रतिबंध का विरोध करके, वे हिंसा और हत्याओं का भी समर्थन कर रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आरएसएस को एक ‘‘हिंदू कट्टरपंथी संगठन’’ बताते हुए बुधवार को कहा कि इस पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. इस पर पलटवार करते हुए कुमार ने कहा कि आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाले ‘मानसिक रूप से कमजोर हैं.’ राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संरक्षक कुमार ने दावा किया कि बड़ी संख्या में मौलवियों और मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगाए जाने पर उनसे बातचीत कर अपनी खुशी जताई है.
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को एक ‘‘हिंदू चरमपंथी संगठन’’ बताते हुए बुधवार को कहा कि इस पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा इस्लामिक चरमपंथी संगठन ‘पीएफआई’ पर प्रतिबंध के बारे में पत्रकारों के सवालों के जवाब में यह टिप्पणी की. इस बीच, भाजपा ने लालू की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री पर वोट बैंक और छद्म धर्मनिरपेक्षता की राजनीति करने का आरोप लगाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: PFI
FIRST PUBLISHED : September 29, 2022, 04:14 IST
[ad_2]
Source link