बालों की हर समस्या से छुटकारा दिलाएंगे ये 5 योगासन, मांसपेशियां भी होंगी मजबूत

[ad_1]
हाइलाइट्स
हेयर फॉल को रोकने के लिए बालासन करना फायदेमंद है.
अधोमुख श्वानासन सिर तक ब्लड सर्कुलेशन बढ़ा देता है.
Yoga for Hair Growth: योग हमारे जीवन का अहम हिस्सा है. दिनचर्या में शामिल योग ना सिर्फ आपका स्वास्थ्य बेहतर रखता है बल्कि आपकी सुंदरता को भी बरकरार रखता है. अभी तक आप अपनी मानसिक शांति को पाने के लिए और बेहतर सेहत को बनाने के लिए योग कर रहे थे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि योग करने से आपके बालों की सुंदरता भी बढ़ती है? जी हां ! जिनको बाल झड़ने की समस्या है उनके लिए योग काफी मददगार हो सकता है. बालों से जुड़ी समस्या से निजात पाने के लिए आप घर बैठे कुछ योगासन हैं जिनका अभ्यास कर सकते हैं. उन्हीं योगासन में से पांच योगासन हम आपको बता रहे हैं जिन्हें करने से आपके बाल मजबूत और सेहतमंद हो जाएंगे.
कपालभाति
हेल्थशॉट के अनुसार शरीर से टॉक्सिन बाहर निकालकर क्लीन ऑक्सीजन की आपूर्ति करने के लिए कपालभाति योगासन लाभकारी होता है. कपालभाति व्यायाम फ्री रेडिकल्स के नुकसान से भी बचाता है. सबसे अच्छी बात तो यह है कि कपालभाति करने से व्यक्ति चिंता मुक्त होता है और उसे तनाव कभी ग्रसित नहीं करता. कपालभाति योगासन करने से बालों की समस्या से निजात मिलता है और बाल झड़ना बंद हो जाते हैं .
यह भी पढ़ेंः वजन घटाने के लिए इन 5 फूड्स से बनाएं दूरी वरना बरबाद हो जाएगी मेहनत
अधोमुख श्वानासन
सूर्य नमस्कार के समय अधोमुख श्वानासन करने से इसका लाभ मिलता है. इस तरह के आसन करने से ब्लड फ्लो बढ़ता है और इसके साथ ही स्कैल्प तक ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती है जिससे कि हेयर फॉल रुकता है और हेयर ग्रोथ होना शुरू हो जाता है. और वैसे मैं भी इस आसन को करने से शरीर के कई रोग खत्म हो जाते हैं.
सर्वांगासन
सर्वांगासन मांसपेशियों को मजबूत करता है और शरीर को बैलेंस रखता है . इस आसन के करने से ब्लड सरकुलेशन बढ़ता है और हेयर फॉल होना बंद हो जाता है. ब्लड सरकुलेशन के कारण बालों की ग्रोथ होना शुरू हो जाता है और इस आसन का सबसे ज्यादा प्रयोग कंधे से किया जाता है.
यह भी पढ़ेंः ग्रीन टी से ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मिलती है मदद, स्टडी में हुआ खुलासा
बालासन
बालों के झड़ने की वजह से आप इस आसन का प्रयोग कर सकते हैं.बालासन को करने से पेट से जुड़ी प्रॉब्लम्स भी कम हो सकती हैं. इसके साथ ही साथ तनाव से भी राहत दिलाता है बालासन.
शीर्षासन
अगर आपके सिर तक ब्लड सर्कुलेशन नहीं हो रहा या स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन में बाधा आ रही है. जिसके चलते आपके सिर में दर्द बराबर हो रहा है और बाल पतले होने के साथ ही काफी झड़ रहे हैं तो ऐसे में आप शीर्षासन कर सकते हैं. यह एक ऐसा आसन है जिससे कि सफेद बालों को भी होने से रोकता है और सुंदरता को बरकरार रखने में काफी कारगर होता है ये आसन.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Benefits of yoga, Health, Lifestyle, Yoga
FIRST PUBLISHED : September 29, 2022, 09:04 IST
[ad_2]
Source link