गया के अतरी विधानसभा के विधायक रणजीत यादव के प्रतिनिधि द्वारा एक युवक को गोली मार कर हत्या किए जाने की घटना अब राजनीतक मुद्दा बनता जा रहा है। भाजपा ने इस घटना को आंदोलन का रूप देने के लिए तानाबाना बुनना शुरू कर दिया है। विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष विजय सिन्हा ने इस मामले में पूरी तरह से मोर्चा संभाल लिया है। पटना में पीड़ित परिवार से मिलने के बाद गुरुवार को वे खिजरसराय प्रखंड के बेलारु पहुंचे। यहां उन्होंने मृतक विकास कुमार के परिजनों से मिले और जोरदार आंदोलन के लिए तैयार रहने के लिए लोगों के बीच हुंकार भी भरा।
उन्होंने कहा कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती है। निर्दाेष को यदि कोई अपराधी हत्या करता है तो उस अपराधी की संपत्ति जब्त कर पीड़ित परिवार को बतौर मुआवजा दे सरकार। केवल अरेस्टिंग से अब काम नहीं चलने वाला है। अपराधी की संपत्ति को जब तक जब्त कर निर्दोष को नहीं दिया जाएगा। तब तक अपराध मुक्त नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि अब बिहार में नरसंहार की घटना भी शुरू हो गई है। पटना के बिहटा में अपराधियों ने 5 लोगों को मार दिया है। यह सारा कांड बालू माफिया, शराब माफिया और भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों की सरकार की वजह से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि बेलारु के विकास कुमार की हत्या करने वाले शख्स की पूर्व के केस में गिरफ्तारी की गई होती तो यह दिन नहीं देखने पड़ते। कार्रवाई न होने से माफियाओं का माहौल बन रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की संयम रखना है। सभी लोग तैयार रहिए। पीड़ित परिवार को अपराधी की सपंत्ति यदि जब्त कर नहीं दी गई तो सड़क से लेकर सदन तक बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब जंगल राज नहीं बल्कि गुंडा राज है। हमने जंगल राज की सरकार को हटाए हैं अब गुंडाराज को भी हटाएंगे।