मुलाकात : बिहार के कलाकारों और खिलाड़ियों को देंगे उचित मान-सम्मान : कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय
पटना(अनूप नारायण सिंह)। बिहार सरकार द्वारा बिहार और बिहार के बाहर आयोजित होने वाले महोत्सव में अब बिहार के कलाकारों को ही मौका मिलेगा। भोजपुरी, मगही, अंगिका, बज्जिका, मैथिली और बिहार के क्षेत्रीय भाषाओं में लोक कलाओं को संबोधित करने वाले कलाकार ही मंच पर नजर आएंगे। यह कहना है बिहार सरकार के कला संस्कृति और युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय का। आज एक विशेष बातचीत में जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि बिहार के कलाकारों को प्रोत्साहित करना बिहार की नवगठित महागठबंधन सरकार की प्रथम प्राथमिकता में शामिल है। बिहार के खिलाड़ियों को भी आर्थिक रूप से मजबूत किया जाएगा। उन्हें अच्छे कोच मुहैया कराए जाएंगे। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में बिहार के खिलाड़ी भी नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि एक विस्तृत कार्य योजना के तहत बिहार में खेल प्रतिभाओं को भी आगे बढ़ाने की दिशा में सरकार ने कारगर पहल किया है। नीतीश कुमार की अगुवाई और युवा नेतृत्व तेजस्वी यादव के कुशल नेतृत्व में बिहार में महागठबंधन की सरकार न्याय के साथ विकास की अवधारणा पर आधारित है। आम आदमी को प्रथम प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जिस मंत्रालय की जिम्मेवारी उनको सौंपी है। वह उसमें पूरी ईमानदारी के साथ काम कर रहे हैं और उसके सार्थक परिणाम भी सामने आने लगे हैं।