
कोंच(नौलेश कुमार)। प्रखंड के ग्राम पंचायत परसावां में मुखिया दिलीप कुमार ने सभी वार्ड सदस्यों और वार्ड सचिवों के साथ रविवार को बैठक किया। बैठक में नल जल योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी उपभोक्ताओं से प्रत्येक माह मात्र 30/-(तीस रूपये) प्रति कनेक्शन शुल्क लेने का निर्णय लिया गया। सभी वार्ड सदस्य और सचिवों ने प्रत्येक वार्ड में वार्ड सभा करके सभी उपभोक्ताओं को जागरूक करने का अनुरोध मुखिया से किया जिसे मुखिया दिलीप कुमार ने मान लिया और एक दिन मे तीन वार्डों में आम सभा करने का निर्णय लिया गया, लेकिन आमसभा करने से पहले शुल्क रसीद छपवाने के लिए मुखिया द्वारा सभी वार्ड सदस्यों और सचिवों को कहा गया। तत्पश्चात बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई। बैठक में उपमुखिया ब्रजेश कुमार, वार्ड सदस्या रीता देवी, लीला देवी, ललिता सिंह, जयंती देवी, रूनी देवी, रिंंकी देवी, वार्ड सदस्य चंदन कुमार, निरंजन कुमार, सज्जन सिंह, विजय पासवान तथा सचिव शिववचन कुमार, लालू कुमार, गुड्डू शर्मा, दीपक कुमार, प्रेम रंजन कुमार, यशवंत कुमार, अनंत कुमार भारद्वाज, राम प्रपन्नाचार्य, दिनेश कुमार, महेश कुमार, मिथिलेश कुमार, कविन्द्र कुमार आदि शामिल हुए।