कोंच(नौलेश कुमार)। कोंच प्रखंड के गांधी इंटर उच्च विद्यालय कोंच के प्रांगण में सभी प्राथमिक विद्यालय,मध्य व उच्च विद्यालय एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभारी प्राचार्य के साथ गुरु गोष्ठी का आयोजन मंगलवार को किया गया है। ,जिसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार व संचालन एकाउंटेंट महेन्द्र कुमार और देवदत तिवारी ने की। गुरू गोष्टी में प्रखंड के लेखापाल महेंद्र कुमार सिंह, डाटा एंट्री ऑपरेटर दामोदर कुमार, संसाधन शिक्षक बसंत शर्मा एवं चहक कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर राम कुमार सिंह के द्वारा बारी बारी से अपने अपने विभाग से संबंधित कार्यान्वयन को लेकर बताया गया। मध्यान्ह भोजन के साधन सेवी ब्रजेश कुमार ने अपने विभाग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वही सभी प्रधानाध्यापकों को पूर्व सूचित सभी आंकड़ों एवं प्रतिवेदनों के साथ विहित प्रपत्र में जमा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में आगामी 18 अक्टूबर को सभी प्रारंभिक विद्यालयों के कक्षा एक के छात्र छात्राओं के अभिभावकों की बैठक विद्यालय में आयोजित करने को कहा गया। बैठक में निदेशक प्राथमिक शिक्षा के पत्रांक 6021 दिनांक 30 सितंबर 2022 के द्वारा निर्देशित सभी गतिविधियों एवं व्यवस्थाओं का आयोजन एवं उसके अभिलेख का संधारण सुनिश्चित करने, विद्यालयवार इंस्पायर अवार्ड, यूथ क्लब, इको क्लब, विज्ञान क्लब, गणित क्लब, फोटोयुक्त शिक्षकों की विवरणी का विद्यालय में प्रदर्शन, एफएलएन गतिविधियों का प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में उपलब्ध कराने, अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2022 कार्यक्रम के अनुसार आयोजन करने, उत्तर पुस्तिकाओं की जाँच की व्यवस्था एवं ससमय परीक्षा फल का प्रकाशन तथा उसके संधारण की व्यवस्था करने, एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम का सफल आयोजन करते हुए इससे संबंधित प्रतिवेदन सभी विद्यालय अपनी पंचायतों के कंपलेक्स रिसोर्स सेंटर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।