कल गया में होगा कायस्थों का जुटान, ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस द्वारा किया जाएगा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन
गया। रविवार को ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस द्वारा आयोजित होने वाले होली मिलन समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समारोह के आयोजन को लेकर कार्यक्रम स्थल मैत्री गार्डन में भव्य मंच का निर्माण कराया गया है। इस संबंध में संस्था के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि रविवार को गया शहर के चांद चौरा स्थित मैत्री गार्डन में ग्लोबल कास्ट कॉन्फ्रेंस के द्वारा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाना है। इस समारोह में संस्थान के ग्लोबल अध्यक्ष चित्रांश डॉ राजीव रंजन प्रसाद, मुख्य ट्रस्टी चित्रांश रागिनी रंजन सहित कई राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि संस्थान के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया है। उन्होंने गया जिला के सभी चित्रांश बंधुओं से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।