बिहार

शहादत दिवस पर जदयू कार्यालय में अमर शहीद जगदेव प्रसाद को दी गई श्रद्धांजलि

गया(रंजन सिन्हा)। शहर के नगमतिया रोड में स्थित जदयू जिला कार्यालय में मंगलवार को जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा के अध्यक्षता में अमर शहीद जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस एवं आजाद भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन मनाया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा की जगदेव प्रसाद शोषित वंचितों के नेता थे। उन्होंने हमेशा गरीब, किसान, मजदूरों के लिए संघर्ष किया है। उनका एक बहुत मशहूर नारा था “सौ में शोषित नब्बे है, नब्बे भाग हमारा है।
दस का शासन नब्बे पर नहीं चलेगा
वक्ताओं ने कहा कि डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का देश के लिए किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है। वहीं जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा की आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जगदेव प्रसाद के सपना को शोषित वंचितों के लिए काम करके साकार कर रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग किया की अमर शहीद जगदेव प्रसाद को भारत रत्न दिया जाय। सर्वपल्ली राधाकृष्णन का सपना था, देश शिक्षित हो तरक्की करे, उसी रास्ते पर चलकर उनका सपना को भी नीतीश कुमार पूरा करने का काम किया है। मौके पर एमएलसी अफाक अहमद, मगध प्रमंडल प्रभारी विद्यानंद विकल, पूर्व विधायक विनोद यादव, कृष्णनंदन यादव, पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी, जिला प्रवक्ता अवध बिहारी पटेल, प्रदेश सचिव अरुण राव, सोनम दास, कार्यालय प्रभारी आसिफ जफर, बबन चंद्रवंशी, मानपुर प्रखंड अध्यक्ष अजीत शर्मा, जितेंद्र पंडित, सुरेश राव, गीता वर्मा, मितंबरा लोहड़े, जूली मेहता, सतेंद्र, गौतम मांझी, शंकर चौधरी, विनोद यादव, शिवनाथ निराला आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button