Breaking : सोते रह गए घर के सदस्य, चोरों ने उड़ाई लाखों की संपत्ति

गया(रंजन सिन्हा)। गया जिला के गुरुआ थानांतर्गत दरियापुर गाँव में दुसाहसी चोरों ने चोरी की भीषण घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार चोरों ने गाँव के वीरेंद्र चौधरी के घर को निशाना बनाया। छत के सहारे घर में चोर घुस गए,घर से लाखों के सोने चांदी के आभूषण समेत नगदी और कपड़े ले भागने में सफल हो गए। मामले को लेकर पीड़ित बीरेंद्र चौधरी की पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि 2 अपराधियों ने बीते दिन किसी बात को लेकर धमकी दिया था। पूरा शक है उन्हीं लोगों के द्वारा मंगलवार की देर रात और बुधवार की अहले सुबह मेरे घर में छत के सहारे प्रवेश कर गए।
घर के कमरे में रहे अलमारा और बक्से के ताले को तोड़कर उसमें रहे सोने चांदी के कीमती आभूषण,नगदी समेत महंगे कपड़े और जरूरी कागजात ले भागे। घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वीरेंद्र चौधरी के घर हुए चोरी की वारदात को लेकर सघन जांच पड़ताल कर रही है गुरारू पुलिस का कहना है की घटना में जल्दी ही खुलासा कर लिया जाएगा।