बिहार
उत्पाद विभाग को बड़ी कामयाबी : छापेमारी के दौरान 39 पेटी शराब बरामद

गया(रंजन सिन्हा)। उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए विष्णुपद थाना क्षेत्र के घुघरीटांड बाईपास के समीप से 39 कार्टन अवैध शराब जप्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग के कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर झारखंड से पड़े पैमाने पर शराब लेकर आ रहे हैं।
सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग की टीम ने तस्करों की गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी की। लेकिन पुलिस को देखकर तस्कर शराब लेकर फरार हो गए। तस्करों का पीछा करते हुए उत्पाद विभाग की टीम ने विष्णुपद थाना क्षेत्र के बाईपास के समीप से 39 कार्टन अवैध शराब जप्त किया है। इस संबंध में अभी और विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकती है।