जन्माष्टमी पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन कार्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन
गया(रंजन सिन्हा)। राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा आज कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर प्रदेश कार्यालय में हुई कार्यक्रम में शामिल बच्चों द्वारा कृष्ण राधा के रूप में आकर्षक झांकी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा नेता मनीष पंकज मिश्रा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह द्वारा राधा कृष्ण बने बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया। वक्ताओं ने कहा कि श्री कृष्ण के व्यक्तित्व में ऐसे गुण थे, जिसके कारण वह महानायक बने, उन्होंने गरीब मित्र सुदामा से मित्रता निभाई, दुराचारी शिशुपाल का वध किया,पांडु पुत्र युधिष्ठिर के राजसूय यज्ञ में शामिल अतिथियों का पैर धोएं और जुठे पत्तल उठाकर तथा महाभारत के युद्ध में अपने स्वजनों को देखकर विमुख अर्जुन को आत्मा के अमरता का संदेश दिया जो हिन्दुओं का धार्मिक ग्रंथ श्रीमद्भागवत गीता बना, यही ग्रंथ आज दार्शनिक परम्परा की आधारशिला है। श्री कृष्ण का चरित्र हमें लौकिक और अध्यात्मिक शिक्षा देता है । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मनीष पंकज मिश्रा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह, , जिलाअध्यक्ष मंटु सिन्हा, कुंदन सिंह, संजय यादव हिरा यादव,प्रमोद कुमार, महेश यादव, बबलु कुमार, सुनील सिन्हा मनोज कुमार भारती, पम्मी सिंह,जुबी मैडम, सुहानी मैडम ने राधा-कृष्ण बने चिल्ड्रेन पाराडाईज एकादमी के बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया।