बिहार
गया के रबर डैम में डूब रहे लड़के को एसडीआरएफ की टीम ने बचाया
गया(रंजन सिन्हा)। शहर के विष्णुपद देवघाट के समीप फल्गु नदी में बने रबर डैम में डूब रहे लड़के को एसडीआरएफ की टीम ने बचाया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने एसडीआरएफ की टीम को सराहा। लोगों ने कहा कि उक्त टीम तुरंत कार्रवाई नहीं करती तो बच्चा रबर डैम में डुब जाता। मिली जानकारी के मुताबिक विष्णुपद मंदिर स्थित देवघाट के समीप गया जी रबर डैम में विष्णुंपद थाना क्षेत्र के कौलरा चांद चौरा कौलरा अस्पताल मुहल्ले के समीप के निवासी नगीना पासवान के पुत्र अश्वनी कुमार गुरुवार को फल्गु नदी रबर डैम में नहाने गया था। इस दौरान डैम की गहरे पानी में चला गया था। लेकिन उसे ढंग से तैरना नहीं आता था, जिसके वजह से वह डूबने लगा। घटनास्थल के पास एसडीआरएफ की चौकसी दल ने बच्चे को डूबते देखा डैम में छलांग लगाकर डूब रहे बच्चे को बचा लिया।