सीएम नीतीश कुमार कई योजनाओं का करेंगे शिलानाथ व उद्घाटन

गया: मुख्यमंत्री आज गया शहर में कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल्कि तैनाती की गई है. साथ ही सुरक्षा के भी खड़े प्रबंध किए गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगभग 11:10 बजे आज गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे. इसके बाद वे सड़क मार्ग से पहाड़पुर रोड स्थित कोसडीहरा गांव के समीप बने अत्यधिक ट्रेनिंग सेंटर (बिपार्ड) का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से फल्गु नदी पर बने पल के पास पहुंचेंगे और पुल से रबर डैम एवं तीर्थ यात्रियों के लिए की गई तैयारी का अवलोकन करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री सीता कुंड पहुंचेंगे, जहां वे सीता पथ का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद बोट पर सवार होकर देवघाट पहुंचेंगे. देवघाट से होते हुए वे विष्णुपद मंदिर पहुंचेंगे, जहां विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया शहर के गोदावरी मोहल्ला स्थित संक्रमण अस्पताल पहुंचेंगे. अस्पताल के एक बड़े भूखंड पर 120 करोड़ की लागत से चार तले का अत्यधिक धर्मशाला बनाया जाना है, जिसका वे शिलान्यास करेंगे. यह धर्मशाला तीर्थ यात्रियों के लिए बनाया जाएगा, जो काफी अत्यधिक होगा. साथ ही इसमें कई सुविधाएं होंगी.
इसके बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से बोधगया पहुंचेंगे, जहां वे बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री बोधगया के कन्वेंशन सेंटर में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक में पितृपक्ष मेला के दौरान तीर्थ यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी लेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री देर शाम पटना के लिए रवाना हो जाएंगे.