मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीता पथ का किया उद्घाटन

गया(रंजन सिन्हा)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया पहुंचे. जहां उन्होंने शहर के सीता कुंड पिंडवेदी का दर्शन किया. इसके उपरांत उन्होंने सीता कुंड के समीप बने मां सीता पथ का विधिवत्त उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने पौधारोपण भी किया. इस दौरान उन्होंने रबर डैम का अवलोकन भी किया, साथ ही फल्गु नदी में बहते जल को देखा और अधिकारियों से कई अहम जानकारियां ली.
इस दौरान उन्होंने कहा कि तीर्थ यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं देने के लिए हमलोग लगातार प्रयासरत हैं. जो कुछ काम बच गया है, वह तेजी के साथ पूरा किया जा रहा है. हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा तीर्थ यात्री गयाजी आए. देश के कोने-कोने से तीर्थ यात्री आते हैं और यहां पिंडदान करते हैं. उनके लिए हरसंभव सुविधाएं दी जाएंगी. इसके लिए हमलोग लगातार प्रयासरत हैं.
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जल संसाधन मंत्री संजय झा, वित्त मंत्री विजय चौधरी, स्थानीय सांसद विजय कुमार मांझी, एमएलसी आफाक अहमद, पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी सहित संबंधित विभाग के कई वरीय अधिकारी एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे.