भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- मेमोरी लॉस सीएम कहां से बनेंगे पीएम,

गया। बिहार के भाजपा प्रदेश सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार मेमोरी लॉस सीएम है और मेमोरी लॉस सीएम भला पीएम कहां से बन सकते हैं, जो बातें वे कहते हैं, वह तो उन्हें याद नहीं रहती, अब जनता के सामने मुख्यमंत्री गृह मंत्री को खोजने में लगे हुए हैं. इसलिए वह पीएम बनने के लायक नहीं है.
गौरतलब है कि सम्राट चौधरी शामिल होने के लिए गया पहुंचे थे, जहां गया जिले में विभिन्न जगहों पर कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया.
वही कार्यक्रम में शामिल भाजपा नेता मनीष पंकज ने कहा कि सम्राट चौधरी के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. जगह-जगह पर उनका स्वागत किया गया है. आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा की ही जीत होगी. इसके लिए अभी से हम लोगों ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है।
लड्डु से तौले गए प्रदेश अध्यक्ष
वहीं बोधगया के खिरियावां गांव के समीप बीजेपी नेता संतोष गुप्ता ने प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को सौ किलो लड्डु से तौला कर स्वागत किया।
प्रदेश अध्यक्ष के हटते ही लड्डू का हुआ लूट
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को लड्डू से तौलने के बाद जैसे ही उक्त स्थल से हटे तो लोगों ने लड्डू लूट कर ले गये। मौजूद कार्यकर्ताओं के लाख मना करने के बाद भी लड्डू का लूट जारी रहा।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष चिंटू शर्मा हरे राम सिंह, राणा रणजीत सिंह, अभिषेक कुमार, कुंदन सिंह, महेश शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।