बिहार
पटना से चोरी गई बाइक के साथ एक युवक गिरफ्तार

गया। पटना के कृष्णापुरी इलाके से चोरी गयी बाइक के साथ बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस बात की पुष्टि करते हुए शहर के रामपुर थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि सघन वाहन चेकिंग के दौरान गया केन्द्रीय कारागार के मुख्य द्रार के पास बाइक सवार एक युवक को रोका गया।
जब इस संबंध में पूछताछ की गई तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। बाइक के कागजात भी संदिग्ध लग रहा है। जिसकी जांच की गयी। जांच के क्रम में पकड़ा गया बाइक पटना जिले के कृष्णापुरी इलाके से चोरी गई बाइक निकला। गिरफ्तार बाइक चोर गिरोह के सदस्य की पहचान बोधगया थाना क्षेत्र के दोमुहान का रहने वाला नीतीश कुमार के रुप में की गयी।