भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने किया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

गया(रंजन सिन्हा)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम सेवा पखवारा के तहत गया जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शाहमीर तकिया रविदास टोला में किया गया। चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. चंद्रकिरण अपने सहयोगी के साथ रोगियों की जांच की शिविर में सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष रोगियों की जांच की। जांच के दौरान अधिकांश रोगी हाई ब्लड प्रेशर एवं शुगर के पाए गए। मौके पर रोगियों के बीच नि:शुल्क दवाओं का भी वितरण किया गया। मौके पर डॉ. चंद्रकिरण ने कहा कि गया जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ शिविर लगाकर सेवा करने से गरीब परिवार का इलाज होना खुशी की बात है। इसके लिए भाजपा परिवार के प्रति आभार प्रकट करते हैं कि सेवा पखवारा के तहत सेवा करने का अवसर मिलता है। चिकित्सा शिविर में जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, मंडल अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद राजीव कुमार सिन्हा, प्रदेश अनुसूचित जाति मीडिया प्रभारी अशोक प्रसाद भारती, व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक दीपक पाण्डेय, मंडल उपाध्यक्ष सुनील रविदास सहित अन्य उपस्थित थे।