विद्यालय का ताला तोड़ पांच क्विंटल चावल की हुई चोरी, थाने में मामला दर्ज
टिकारी(संदीप कुमार सिंह)। अलीपुर थानाक्षेत्र के अकबरपुर ग्राम स्थित मध्य विद्यालय में चोरो ने सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक उदय कुमार द्वारा घटना की सूचना अलीपुर थाना की पुलिस को दी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विद्यालय पहुंची और छानबीन शुरु कर दी। चोरी की घटना के बाद विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। श्री कुमार ने शिकायत-पत्र में बताया है कि शुक्रवार की सुबह जब वो विद्यालय पहुँचे तो विद्यालय के कमरे का ताला टूटा हुआ पाया। कमरा में रखा लगभग 4-5 क्विंटल चावल चोरों ने चोरी कर ले भागे है। इसके अलावा अलमीरा को भी तोड़ा गया। मामले को लेकर अलीपुर थानाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि शिकायत मिली है। घटनास्थल का जायजा लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। शीघ्र ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होगा।