बिहार

पितृपक्ष मेला के दौरान गया-वाराणसी व गया-देवघर विशेष ट्रेन चलाने की उठी मांग

गया। शुक्रवार को पूर्व कृषि मंत्री सह गया नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार 28 सितंबर से शुरु होनेवाली विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2023 की तैयारियों को लेकर गया जंक्शन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर श्री कुमार ने कहा कि पितृपक्ष मेला 2023 के अवसर पर रेलवे द्वारा जो व्यवस्था किए जा रहे हैं, इसकी जानकारी प्राप्त की गई। बीते वर्ष में रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों के लिए अच्छी व्यवस्था की गई थी। साथ ही देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी द्वारा गया रेलवे स्टेशन पर आने वाले देश-विदेश से विभिन्न तीर्थयात्रियों के लिए 290 करोड़ के लागत से रेलवे जंक्शन गया को आधुनिकरण कराया जा रहा है। ताकि तीर्थयात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिल सकें। तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर सफाई, सुरक्षा, रौशनी, जन सुविधा, अतिरिक्त 1 आरक्षित टिकट काउंटर एवं 13 बुकिंग टिकट काउंटर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही मंडल रेल प्रबंधक पंडित दीनदयाल उपाध्याय से नगर विधायक ने दूरभाष पर वार्ता कर बाटा मोड़ से प्रवेश द्वार हो और मुख्य द्वार से निकास हो ताकि भीड़- भाड़ व जाम की समस्या रेलवे परिसर में न हो, यात्रियों के आवागमन में सुविधा हो। गया से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच हों। साथ ही यात्रियों के सुरक्षा के दृष्टि से स्टेशन पर मेटल डिटेक्टर की संख्या बढ़ाई जाए, लगेज स्कैनर को भी इंस्टाल किया जाए,। पुनपुन में सभी ट्रेनों का ठहराव हो। रेलवे परिसर के पार्क का फाउंटेन चालू रखा जाए। यात्रियों के संख्या को देखते हुए टेंट सीटी का निर्माण हो ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो। जैसे विभिन्न कार्यों पर चर्चा हुई। डॉ प्रेम कुमार ने रेल मंत्री भारत सरकार से पत्राचार के माध्यम से मांग किया है कि पितृपक्ष मेला 2023 के अवसर पर यात्रियों के लिए गया से वाराणसी एवं गया से देवघर के लिए विशेष ट्रेन चलाई जाए। पिछले वर्ष की तरह जब्बलपुर-गया, भोपाल-गया को इस वर्ष भी मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाए। रेलवे के वरीय अधिकारी स्टेशन नोडल पदाधिकारी बच्चा राम से दूरभाष पर बात हुई साथ ही रेलवे अधिकारी ए एमखान, आरपीएफ अधिकारी एएसआई एके श्रीवास्तव के उपस्थिति में बैठक सुनिश्चित की गई। मौके पर पंकज लोहानी, देवानंद पासवान, ऋषि लोहानी, प्रेम सागर, सोनू कुमार, लाडो कुमार, रॉकी चंद्रवंशी, सुधीर सिंह, संजय रविदास, जितेंद्र कुमार, संतोष दुबे, सुरेंद्र यादव, दिलीप चंद्रवंशी, राजन पांडेय आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button