बिहार

भू-माफियाओं ने सरकारी जमीन को कब्जा करने भेजे थे सैकड़ों लोग, पुलिस ने खदेड़ा, खाली कराई 139 एकड़ भूमि

गया। खिजरसराय थाना क्षेत्र में स्थित गया इंजीनियरिंग कालेज के पीछे (श्मशान घाट) सरकारी जमीन पर कब्जा करने आए सैंकड़ों लोगों को सीओ और पुलिस ने भगा दिया। यही नहीं जो पहले से फूस व तिरपाल की मड़ई डाल कर रह रहे लोगों को भी भगा दिया। बताया जा रहा है कि सरकारी जमीन को लूट कर कब्जा करने का यह तीसरा प्रयास है। इससे पहले दो बार कोशिश हो चुकी है। हालांकि खिजरसराय प्रशासन और स्थानीय लोगों की वजह से वह सफल नहीं हो सके हैं। खास बात यह भी जिस जमीन पर कब्जा कर लोग बसने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। वहां वामपंथी संगठन का झंडा भी लहरा रहा है। इससे स्थानीय लोगों में भय व्याप्त है।
दरअसल इंजीनियरिंग कालेज के पीछे सरकार की 139 एकड़ जमीन है। यह फल्गु नदी के किनारे बसा है। इस जमीन पर हर कोई की नजर है। गरीब परिवार को आगे कर जमीन पर कब्जा करने का लगातार प्रयास जारी है। सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार को बड़ी संख्या में दूरदराज से लोग आए और इंजीनियरिंग कालेज की जमीन पर बांस बल्ली गाड़ने लगे। हालांकि यहां पहले से भी कुछ लोग बांस बल्ली गाड़ कर रहे थे। कुछ वामपंथी संगठन ने स्थानीय लोगों को बीते दिनों धमकी दी थी कि पूरी जमीन पर कब्जा कर ली जाएगी। इसी ख्याल से बड़ी संख्या में शुक्रवार को लोग आए जमीन पर कब्जा करने में जुट गए। इस बात की भनक लगते ही सीओ ममता बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे और जमीन कब्जा कर रहे लोगों को मौके से खदेड़ दिया। हालांकि कुछ महिलाएं सीओ ममता से भिड़ती हुईं नजर आई पर सीओ के सामने उनकी नहीं चली। एक-एक कर कह सीओ ने कब्जा करने आए लोगों को भगा दिया। यही नहीं वह इस अभियान का खुद वीडियो बनाती हुईं भी नजर आईं। सीओ ममता ने बताया कि सरकारी जमीन कब्जा किए जाने की सूचना मिली थी। इस बात की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गई। उनके आदेश पर विशेष अभियान चला कर जमीन को खाली कराया गया है। वहीं सुतरोबक कहना है कि कुछ नेताओं ने गरीबों से पैसे लेकर जमीन कब्जा कराया था। इस जमीन को कब्जा करने के लिए जिले के भुसुंडा, जहानाबाद, नवादा जिले के लोग आए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button