चोरी की मोटरसाईकिल के साथ दो चोर गिरफ्तार

टिकारी।(संदीप कुमार सिंह)। शनिवार को अलीपुर थाना की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान चोरी की मोटरसाइकल के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया है। अलीपुर थानाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों की गतिविधि की गुप्त जानकारी मिली थी। जानकारी मिलते ही पुलिस द्वारा डीहुरा पंचायत भवन के समीप वाहन चेकिंग किया जा रहा था। इसी दौरान पल्सर बाइक पर सवार दो लोगो को शक के आधार पर रुकवा कर जांच किया गया। जांच के क्रम में पल्सर बाइक चोरी की निकली जो नालंदा जिला के सिलाव थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी। गिरफ्तार युवक की पहचान टिकारी थानाक्षेत्र के मखपा गाँव के लक्ष्मी यादव का पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में हुई। मुन्ना के साथ एक अन्य अपराधी जांच के दौरान नाबालिग था। थानाध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनो को न्यायालय सुपुर्द कर दिया गया जहां से मुन्ना कुमार को जेल भेज दिया गया व नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया। मुन्ना की आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।