मोरहर नदी से अज्ञात एक वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद
शेरघाटी। रौशनगंज थाना क्षेत्र के तरवाडीह गाँव के समीप मोरहर नदी में शनिवार को एक 50 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति का शव मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई। जिसे देखने के लिए आस पास के लोग काफी संख्या में जुट गए। खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नही हो पाई है। मृत व्यक्ति बुलु रंग का टीशर्ट और उजला रंग का धोती पहना हुआ है। और उसके गले में काला रंग का सौल लपेटा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि नदी में पानी के सहारे शव किसी और स्थान से बहकर तरवाडिह गाँव मोरहर नदी के किनारे पानी मे शव को देखा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि व्यक्ति को गला दबाकर हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को नदी में फेंक दिया गया है।
जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को ग्रामीणों द्वारा दिया गया है। वही रौशनगंज पुलिस ने सूचना पाकर मोरहर नदी से शव को बरामद कर व्यक्ति की पहचान के लिए प्रयास में जुटी हुई है।