बिहार

निरंजना नदी में तीन बच्चियां डूबीं, एक की मौत, दो की तलाश जारी

गया। जिले के डोभी थाना क्षेत्र के पीडासिन गांव में कर्मा पूजा के एक दिन पहले बड़ा हादसा हो गया। गांव की 3 बच्ची निरंजना नदी में नहाने के दौरान डूब गईं। हालांकि तीन में से एक को गांव के लोगों ने निकाल लिया लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। शेष दो की तलाश नदी में चल रही है। लापता दोनों बच्ची को नदी में ढूंढने में गांव के लोग लगे हुए हैं। लेकिन अब तक दोनों बच्ची का अतापता नहीं चल सका है। सनम कुमारी 16 वर्ष रीमा कुमारी 7 वर्ष, ये दोनों लापता हैं। दोनों सगी बहन हैं। वहीं नन्दनी कुमारी 8 वर्ष की मौत हो गई है। खास बात यह है कि सोमवार को कर्मा व्रत पूजा है। इस पूजा को लेकर रविवार को नदी में नहाने के लिए गांव की महिलाएं बच्चियों गईं थीं। कर्मा व्रत भाई के लिए बहने रखती हैं। मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों की पुरजोर मांग पर गोताखोर की टीम को बुलवाया है। अचरज की बात है कि मौके पर पुलिस की टीम तो मौजूद है लेकिन प्रशासन की टीम खाना पूर्ति कर निकल गई है।

दरअसल सोमवार को कर्मा पूजा है। इस पूजा को लेकर गांवों में उत्साह है। खासकर महिलाओं और लड़कियों के बीच इस पर्व को लेकर गजब का उत्साह देखते बनता है। इसी पर्व को लेकर आज रविवार को नहाए खाए है। इसलिए पीडासिंन की 10-12 लड़कियां निरंजना नदी में नहाने गई हुईं थीं। श्री मांझी के बेटी सनम कुमारी और रीमा कुमारी और संजू मांझी की बेटी नन्दिनी कुमारी नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में चली गई। इससे वे डूबने लगीं। गांव की लड़कियों ने शोर मचाया तो ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगाई। इस बीच तीनो लड़कियां नदी में लापता हो गईं। किसी तरह से गांव के लोगों ने एक बच्ची को नदी के गहरे पानी से निकाल लिया लेकिन उसकी मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई। तीनों बच्चियों पीडासिन गांव के करहारा टोला की रहने वाली हैं। इस घटना से इलाके में मातम पसरा है। खास बात यह भी की घटना स्थल जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के चोवारी गांव के तहत आता है लेकिन मौके पर डोभी थाना पुलिस ने मोर्चा संभाल रखा है। क्योंकि पीडासिन गांव डोभी थाना के तहत आता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button