प्रभारी प्राचार्य और शिक्षक आपस में भीड़े, सोशल मीडिया पर वीडियों हुआ वायरल

टिकारी (संदीप कुमार सिंह)। टिकारी राज इंटर विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य और शिक्षक आपस में ही भीड़ गए। प्रभारी प्रचार्य व शिक्षक के बीच हुई तू-तू, मैं-मैं का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय में कार्यरत शिक्षक बैजनाथ प्रसाद प्रभारी प्राचार्य के कक्ष में पहुंचे और पूर्व में नामांकन शुल्क का किए गए भुगतान की प्राप्ति रसीद की मांग की। देखते ही देखते दोनों के बीच जमकर बहस होने लगा। इसी क्रम में विद्यालय में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा बहस की जाने लगी। शिक्षक को देख लिए जाने की धमकी दी जाने लगी। अन्य शिक्षकों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ। शिक्षक राजेश कुमार ने आरोप लगाया कि पूर्व के सत्र में उनके द्वारा ली गई नामांकन की राशि विद्यालय में जमा करा दी गई है। लेकिन, अब तक उन्हें प्राप्ति रसीद नही दी गई है। वहीं प्रभारी प्राचार्य द्वारा शिक्षक पर अभद्र व्यवहार करने व मारपीट के लिए उतारू हो जाने का आरोप लगाया गया। विद्यालय में हुई घटना की चर्चा लोगो के बीच जोरों पर है। हालांकि दोनों पक्ष द्वारा वरीय अधिकारी एवं थाना में कोई शिकायत नही दर्ज की गई है।