बिहार

विष्णुपद क्षेत्र को किया गया नो पॉल्यूशन जोन व नो हॉर्न जोन घोषित, लोगों से डीएम ने की सहयोग की अपील

गया। देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों से पितृपक्ष मेला अवधि में विष्णुपद मंदिर के परिधि में काफी भीड़ बनी रहती है। तीर्थ यात्रियों को भारी जाम की समस्या से जूझना पड़ता है।
इस वर्ष तीर्थ यात्रियों की सुविधा तथा आम जनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विष्णुपद मंदिर के परिधि को नो हॉर्न, नो विकिल ज़ोन तथा नो पॉल्यूशन जोन बनाया गया है। उक्त जानकारी गया जिला पदाधिकारी ने दी।
उन्होंने कहा कि विष्णुपद मेला क्षेत्र में आने वाले वाहनों को चांद चौरा मोड पर ही रोका जाएगा साथ ही बंगाली आश्रम से विष्णुपद मेला क्षेत्र में आने के लिए बंगाली आश्रम के पास ही वाहन को रोका जाएगा। तमाम पदाधिकारियों तथा आम श्रद्धालुओं को पैदल अथवा जिला प्रशासन द्वारा मुहैया कराए गए पर्याप्त निशुल्क ई -रिक्शा के माध्यम से ही चांद चौरा से विष्णुपद तथा बंगाली आश्रम से विष्णुपद आ जा सकेंगे।
यह व्यवस्था तीर्थ यात्रियों के हित में किया गया है ताकि तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना करना ना पड़े। विष्णुपद मंदिर के समीप वाहनों को पूरी तरह प्रतिबंध रखा गया है।
जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा आज स्वयं चांद चौरा से विष्णुपद मेला क्षेत्र से ई-रिक्शा के माध्यम से पहुंचे तथा वापस फिर ई-रिक्शा के माध्यम से ही विष्णुपद से चांद चौरा प्रस्थान किए।*
जिला पदाधिकारी ने उदाहरण प्रस्तुत करते यह बताया कि आप सभी अति विशिष्ट गणमान्य व्यक्ति/ वरीय पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी/ व्यक्ति आप सभी तीर्थ यात्रियों के हित में तथा तीर्थयात्रियों को कोई असुविधा ना हो इसे लेकर के विष्णुपद क्षेत्र में ई रिक्शा के माध्यम से अथवा पैदल आवागमन करे, ताकि विष्णुपद क्षेत्र का परिधि पूरी तरह नो हॉर्न, नो विकिल ज़ोन तथा नो पॉल्यूशन जोन बना रहे।
ज़िला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि चांद चौरा से विष्णुपद एवं विष्णुपद से बंगाली आश्रम तक तीन शिफ्ट में 60 निशुल्क ई रिक्सा रखा गया है। इसके अलावा प्रेतशिला पार्किंग पॉइंट्स से प्रेतशिला मंदिर तक अति बुजुर्ग तीर्थयात्रियों के लिये भी पर्यपत ई रिक्सा रखा गया है।
इसके अलावा गया रेलवे स्टेशन पर स्टेशन से किसी भी पिंड स्थल जाने के लिए ईक्षा जाहिर करेंगे तो उन्हें निशुल्क ई रिक्सा के माध्यम से परिवहन व्यवस्था दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button