देश की आजादी में राष्ट्रपिता का योगदान अविस्मरणीय : अभय कुशवाहा

गया। जिला जदयू कार्यालय में जिला अध्यक्ष अभय कुशवाहा के अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री, जय जवान जय किसान के नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री जी का जयंती समारोह मनाया गया।
अभय कुशवाहा ने कहा की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश आजादी में दिया गया योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है, गांधी जी सात सामाजिक पाप का जिक्र करते थे जिसको पार्टी के सर्वमान नेता नीतीश कुमार हमेशा हर कार्यक्रम में बोलते हैं, सिद्धांत के बिना राजनीत, कर्म के बिना धन, आत्मा के बिना सुख, चरित्र के बिना ज्ञान, नैतिकता के बिना व्यापार,मानवीयता के बिना विज्ञान, और त्याग बिना पूजा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गांधी के बताए रास्ते पर चलकर आज बिहार का विकास कर रहें हैं। जिला प्रवक्ता अवध बिहारी पटेल ने कहा की लाल बहादुर शास्त्री सादगी के प्रतीक थे, आज
नीतीश कुमार भी सादगी के लिए जाने जाते हैं, पटेल ने कहा की नीतीश कुमार गांधी जी से प्रेरणा लेकर बिहार में शराब बंदी लागू किया जिसको देश दुनियां में सराहा जा रहा है। इस अवसर पर कार्यालय प्रभारी, डा0 आसिफ जफर, प्रदेश सचिव, कुंडल वर्मा,अरुण पटेल, जितेंद्र दास, कैलास पासवान, राजेश शर्मा, शिवनाथ निराला, सुलतान अहमद, अरविंद वर्मा, जूली मेहता, गीता वर्मा, मितंबरा लोहड़े, सुरेश राव, शहजाद शाह, बीरेंद्र शर्मा, जहांगीर खां,रामबली बिंद, जितेंद्र पंडित, राधेकांत शर्मा, अजीत शर्मा, पुष्पेंदु पुष्प, विनोद कुमार, सुरेश प्रसाद आदि उपस्थित थे।