गया में चोरी की बाइक के साथ अपराधी गिरफ्तार:पुलिस की रोको-टोको अभियान से मिली सफलता, कोडरमा से चोरी हुई थी बाइक
गया। जिले में इन दिनों अपराध नियंत्रण को लेकर गया पुलिस द्वारा रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गया पुलिस ने रामपुर थाना क्षेत्र के कटारी हील रोड साउथ बिहार पावर ग्रीड के पास चोरी की बाइक से साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि सीनियर एसपी आशीष भारती के निर्देश पर अपराध नियंत्रण को लेकर वाहन चेकिंग तथा रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत रामपुर थाना क्षेत्र के कटारी हील रोड के पास पुलिस के वाहन चेकिंग के दौरान देखा गया कि एक व्यक्ति अपाची मोटरसाइकिल के साथ आ रहा था, जैसे ही पुलिस को देखा, वैसे ही वो भगाने लगा, पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ा। उस दौरान उसका गाड़ी के कागजात जांच की गई तो, उसके पास कागजात नहीं थे। जब रजिस्ट्रेशन जांच की गई तो, वो भी फर्जी पाया गया। तब पुलिस ने मामले की सत्यापन किया तो पकड़ा गया व्यक्ति का नाम शिवम कुमार जो कोंच थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि जांच क्रम में पता चला कि बरामद अपाची बाइक वर्ष 2022 में पड़ोसी राज्य झारखंड के कोडरामा से चोरी हुई थी। उक्त मामले में बाइक और अपराधी पकड़े गए। फिलहाल पुलिस की पूछताछ जारी है।