आपमें है फोटोग्राफी का हुनर तो हो सकते हैं एसएसपी द्वारा सम्मानित
गया डेस्क। गया पुलिस द्वारा पुलिसकर्मियों और आमलोगों के लिए “पितृपक्ष फोटो प्रतियोगिता-2023” का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में जिले के पुलिसकर्मियों सहित आम नागरिक भी हिस्सा ले सकते हैं। जानकारी देते हुए गया के एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि प्रतियोगिता के तहत गया पुलिस के द्वारा पितृपक्ष मेला के दौरान किये जा रहे सराहनीय कार्यों का फोटोग्राफ्स लेकर उसे अपने नाम, पता एवं फोटो के साथ गया पुलिस के ट्विटर हैंडल (X) https://x.com/GAYAPOLICEBIHAR पर DM किया जा सकता है। एसएसपी श्री भारती ने बताया कि सोशल मीडिया सेन्टर, गया द्वारा संचालित सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चयनित फ़ोटोग्राफ़ को शेयर किया जाएगा। श्री भारती ने बताया कि प्रत्येक दिन भेजे गये फोटो में अच्छे फोटो भेजने वाले को उस दिन का विजेता घोषित किया जाएगा। प्रतियोगिता के आखिरी दिन मुख्य विजेता/विजेताओं को वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती द्वारा प्रशस्ति पत्र व उचित पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। यह प्रतियोगिता 02 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चालू रहेगी।