शहर से खरीद कर लाया तेजदार हथियार थाने में पदस्थापित महिला दरोगा के पिता ने अपनी पत्नी का गला रेत कर दी हत्या
गया डेस्क। शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के बिसार तालाब के पास बीती देर रात महिला दरोगा के पिता ने पत्नी की तेजदार हथियार से गला रेत कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। हत्या की सूचना पर थाने की पुलिस मृत महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया।
शहर से खरीद कर लाया था तेजदार हथियार
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के सिविल लाइंस थाना में पदस्थापित दरोगा प्रीती कुमारी अपने पिता मुकेश प्रसाद और मां निर्मला देवी के साथ बिसार तालाब मोहल्ला में किराए के मकान में रह रही थी। मंगलवार की सुबह जब महिला दरोगा उठी तो देखा की दूसरे रुम में मां का गर्दन रेता हुआ है और बेड पर मृत पड़ी हुई है। उसके बाद पिता को खोजने लगी तो वह नहीं मिले। बताया गया कि आरोपी पिता मुकेश प्रसाद की दिमागी हालात ठीक नहीं था। उनका इलाज चल रहा था। इस दौरान उन्होंने शहर से एक तेजदार हथियार खरीद कर लाया था। जिससे वह उक्त घटना को अंजाम दिया है। हत्या की सूचना के बाद मौके पर थाने की पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरु कर दी।
आरोपी की दिमागी हालत नहीं थी ठीक
इस संबंध में सिटी डीएसपी पीएन साहू ने बताया कि सिविल लाइंस थाने में एसआई प्रीती कुमार पदस्थापित है। उनकी मां निर्मला देवी को पति मुकेश कुमार ने बीती रात तेजदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दिया। उसके बाद घटनास्थल से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि आरोपी मुकेश प्रसाद एक बैंक में पदस्थापित थे। लेकिन, दिमागी हालत ठीक नहीं रहने के कारण भीआरएस लेकर बेटी और पत्नी के साथ रह रहे थे। घटना के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आरोपी की खोजबीन तेज कर दी है।