बाबा बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र शास्त्री से मिले नगर विधायक

गया। पूर्व कृषि मंत्री सह नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार ने भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया स्थित होटल संम्बोधि रिसोर्ट में बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र शास्त्री महाराज के दर्शन किए। मौके पर उन्होंने बिहारवासियों की ओर से आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को माल्यार्पण कर भगवान विष्णु चरण चिन्ह भेंट कर एवं भगवा शॉल से स्वागत कर उनसे आर्शीवाद लिया। विधायक ने मुख्य रूप से गया जी की खुशहाली, बिहार की प्रगति, उन्नति एवं सभी जनता की उज्जवल भविष्य के लिए बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से प्रार्थना की साथ ही पुनः भगवान विष्णु, मां मंगला दायनी की पावन नगरी गया धाम में पुनः पधारने के लिए बिहार वासियों की ओर से आमंत्रण दिया साथ ही डॉ. कुमार ने कहा कि पुनः बिहार में गयाजी की धरती पर अपने अमृतवाणी से आशीर्वचन करने की कृपा करें।बता दें कि गयाजी बिहार में परम पूज्य बाबा बागेश्वर धाम सरकार के आगमन से खुशी की लहर दौड़ गई है। मगधवासी उनके दर्शन को ललायित हैं इसीलिए डॉ कुमार ने आग्रह किया है की पुनः जल्द ही हमारे गयाजी बिहार में बाबा का आगमन हो। इस मौके पर विधायक की धर्मपत्नी प्रभावती देवी उर्फ चंपा देवी, पुत्र प्रेम सागर, सहयोगी शेखर सुमन, सहयोगी राजा पांडे, सहयोगी मुकेश चंद्रवंशी, भाजपा नेता देवानंद पासवान, शिवा मांझी, शशिरंजन सिन्हा अन्य मौजूद रहे।